Bihar Asha worker Bahali 2023

Bihar Asha worker Bahali 2023 | बिहार आशा कार्यकर्त्ता बहाली 2023 – बिहार के हर वार्ड में होगा भर्ती 1.12 लाख पदों पर

Bihar Asha worker Bahali 2023

बिहार आशा कार्यकर्त्ता बहाली 2023 – बिहार के हर वार्ड में होगा भर्ती 1.12 लाख पदों पर 

Bihar Asha worker बिहार मे आशा वर्कर के पदों पर एक बहुत ही बड़ी भर्ती निकल कर आने वाली है इसके लिए आप लोगो का जिला स्तर से बहाली प्रक्रिया शुरू किया जायेगा बिहार सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले जानकारी दिया गया था की बिहार में हर 1 हजार लोगो पर एक आशा कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती होने वाली है 

पर अभी सरकार ने नया घोषणा किया है की अब ये भर्ती हर एक वार्ड में होने वाला है यानि की बिहार के हर एक वार्ड में आशा कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती होने वाला है तो जो भी लोग इसमें आवेदन करना चाहता है उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है की अभी आपके वार्ड में भी आशा कार्यकर्ता के पद पर बहाली होने वाला है




Bihar Asha worker बहाली में कुछ और भी बदलाव किये गए है साथ ही ये जो बहाली होगा वो आपका वार्ड स्तर का होगा यानि की इसका चयन भी वार्ड स्तर से ही किया जायेगा ऐसे में अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो कैसे आप इसमें आवेदन कर सकते है और किस प्रकार से इसकी बहाली प्रक्रिया होने वाला है पूरी जानकारी मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से देने वाल हूँ साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए नोटिस भी मिल जायेगा उसको आप पढ़ सकते है |



इन्हें भी पढ़े :- Pm kisan 13th installment Rejected list 1.86 करोड़ किसानो का नाम हटाया गया लिस्ट जारी

Bihar Asha worker Overview

Post Name Bihar Asha worker Bahali 2023 | बिहार आशा कार्यकर्त्ता बहाली 2023 – बिहार के हर वार्ड में होगा भर्ती 1.12 लाख पदों पर
Post Date 09/12/2022
Post Type Government Job ( Sarkari job )
Total Post 1.12 lakh
Apply Mode Offline
Application Fee Updating soon
Vacancy Short Details बिहार में हर 1 हजार लोगो पर एक आशा कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती होने वाली है  पर अभी सरकार ने नया घोषणा किया है की अब ये भर्ती हर एक वार्ड में होने वाला है यानि की बिहार के हर एक वार्ड में आशा कार्यकर्त्ता के पदों पर भर्ती होने वाला है तो जो भी लोग इसमें आवेदन करना चाहता है उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है की अभी आपके वार्ड में भी आशा कार्यकर्ता के पद पर बहाली होने वाला है
Official Website https://state.bihar.gov.in/health/CitizenHome.html




Bihar Asha worker क्या है ? 

Bihar Asha worker मुख्य रूप से गर्भवती महिलाओं को गर्भ से संबंधित जानकारी देती हैं। परिवार नियोजन के उपाय के बारे में बताती है। साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली जितनी भी योजना है उन सभी का प्रचार करती है और लोगो को सरकारी योजना से जो चिकित्सीय लाभ है उसे लेने एक लिए प्रेरित करती है यही मुख रूप से आशा कार्यकर्त्ता का काम होता है



महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उसे गर्भ निरोधक इंजेक्शन (अंतरा) लगवाती है। उसके फायदे बताती है। छोटा बच्चा है तो उसे टीका केंद्र ले जाकर टीका दिलाने के लिए प्रेरित करती है। पहले और दूसरे बच्चे के बीच कितना अंतर रखा जाना चाहिए उसकी जानकारी देती हैं। प्रसव कराने के लिए आशा एंबुलेंस की व्यवस्था कराती है और संभव होने पर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाकर प्रसव भी कराती है।




इन्हें भी पढ़े :- PM Kisan 13th Installment Release Date 2022 – Beneficiary List Check

Bihar Asha worker Sallary

Bihar Asha worker की मानदेय के बात करे तो वैसे तो सरकार के तरफ से कोई भी निर्धारित नहीं की गयी है पर आशा कार्यकर्ता के द्वारा जो भी लाभ लोगो को दिया जाता है सरकारी योजना का उन सभी पे उन्हें कुछ इंसेंटिव दिया जाता है जिस से वो आराम से 4500 से ले कर 15000 के बिच में महीने के आसानी से कमा लेते है तो इस तरह से मान सकते है की सरकार की सभी योजना का लाभ अगर वो कुछ भी लोगो को दिलवाते है तो ऐसे में उनको 10 हजार से 15 हजार रूपए का लाभ महीने में हो जायेगा और यही उनकी मानदेय होगा


Bihar Asha worker Education Qualification

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आशा के लिए योग्यता आठवीं पास रखा गया था। पर अब इस योग्यता को मैट्रिक पास कर दिया गया है जो भी महिला मेट्रिक पास है वो इसमें आवेदन कर सकते है साथ ही कुछ अन्य शर्तो को भी ध्यान में रखना होगा कुय्की बिना उन शर्तो को वो इसमें आवेदन नहीं कर सकती है |



इन्हें भी पढ़े :- बिहार निजी नलकूप योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन किसानो को मिलेगा अनुदान

Bihar Asha worker Eligbilty

  1. आशा कार्यकर्त्ता पद के लिए सिर्फ महिला ही आवेदन कर सकती है
  2. आशा बनाने के लिए शादी शुदा महिला ही आवेदन दे सकते है
  3. आशा कार्यकर्त्ता जिस वार्ड के लिए आवेदन कर रहे है वो उस वार्ड के निवासी होने चाहिये
  4. आशा कार्यकर्त्ता में आवेदन करने वाले वार्ड के बहु तलाकशुदा महिला या विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाती है



Bihar Asha worker Application Process

Bihar Asha worker के लिए आवेदन कर के लिए जो आवेदन होगा वो आपके जिला स्तर पर लिया जायेगा अलग अलग प्रखंडो के लिए अलग अलग आवेदन लिया जायेगा साथ ही इसका आवेदन ऑफलाइन होने वाला है ऑनलाइन इस में कोई भी प्रक्रिया नहीं रखी गयी है आवेदन करने के बाद जो चयन होने वाला है वो आपके ग्राम स्तर से ही होने वाला है आपके ग्राम के प्रतिनिधि जितने भी है वो इसमें भाग लेंगे और उसके बाद इसमें जिनका भी अंक मेट्रिक में सबसे ज्यादा होगा उनका चयन कर दिया जायेगा तो ऐसे आपका आवेदन होगा और चयन प्रक्रिया होगा



Bihar Asha worker Bahali 2023 Important Link

Notice Source Click Here
Bihar Niji Nalkup Yojana Click Here
Pm Kisan Reject List 2023 Click Here
Join Us on Telegram  Click Here
Official Website Click Here



1 Q क्या 8 वीं पास महिलाएं आशा कार्यकर्ता के पद के लिए आवेदन कर सकती हैं?

नहीं ! अब आशा कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 8 वीं पास से बढ़कर 10 वी पास की गई हैं । इसलिए 8 वीं पास महिलाएं आशा कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन नहीं कर सकती ।

Bihar Asha Worker Vacancy में कितने पदों की Vacancy निकाली गई हैं?

1.12 lakh पदों पर भर्ती हर वार्ड में एक पद

क्या Bihar Asha Worker Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा?

नहीं ! Bihar Asha Worker Vacancy 2022 के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा । यह आवेदन आपको पंचायत में करना होता हैं ।

क्या हम दूसरे पंचायत के वाॅर्ड में आवेदन कर सकते हैं?

नहीं ! आपको सिर्फ आपके पंचायत वाॅर्ड में आवेदन करना हैं । अगर आपने दूसरे पंचायत के वाॅर्ड में आवेदन किया तो रद्द किया जाएगा ।

Scroll to Top