Bihar udyami Yojana 2023

Bihar udyami Yojana 2023 | बिहार उद्यमी योजन 2023 ऑनलाइन आवेदन शुरू , रोजगार के लिए 10 लाख लोन 5 लाख माफ़

Bihar udyami Yojana 2023 : बिहार सरकार के तरफ से एक बहुत ही अच्छी योजना लागु की गयी है जिसके माध्यम से वैसे लोग जो खुद का रोजगार करना चाहते है पर उनके पास पैसा नहीं है जिसके कारण से वो खुद का कोई भी उद्योग या भी रोजगार नहीं लगा पा रहे है तो ऐसे में सरकार ने उनके लिए उद्यमी योजना की शुरुआत की है जिसके माध्यम स सरकार आप सभी को 10 लाख रूपए तक का लोन देगी और उसमे आपको अपना रोजगार लगाना होगा और आप उस से अपना रोजगार कर सकते है




साथ में सरकार ने इस योजना में एक और बड़ा लाभ दिया है लोगो को की इस योजना में जो भी पैसा मिलेगा उसका 50% पैसा अनुदान के रूप में होगा यानि की वो पैसा आपको वापस नहीं करना है सिर्फ बाकी का जो 50% पैसा है वही वापस करना होगा और उस पैसे से आप अपना रोगजार लगा सकते है और अपना काम कर सकते है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चूका है तो अभी आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ ले सकते है |



इन्हें भी देखे :- Bihar Board Matric Pass Scholarship 2023 Online Apply, List, Date

Bihar udyami Yojana 2023 क्या है ?

सबसे पहले तो आपको ये जानकारी होना अवश्यक है की यह योजना है क्या जिस से की आपको इसके बारे में पता हो तब आप आवेदन कर सके इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा जो बेरोजगार युवा है या जो वैसे लोग है जो की खुद से कुछ उद्योग लगाना चाहते है या कुछ रोजगार करना चाहते है पर उनके पास पैसे नहीं है




रोजगार लगाने के लिए या कोई उद्योग लगाने के लिए तो ऐसे में सरकार उनको मदद करती है और उनको 10 लाख रूपए तक का लाभ देती है और उसके साथ साथ ही सरकार उनको अनुदान के रूप में 50% पैसा देती है यानि की जो भी पैसा सरकार देती है उन में से 50% पैसा आपको वापस नहीं करना है और बाकी का 50% पैसा आपको वापस करना है वो भी बिना व्याज है



Bihar udyami Yojana 2023  बहुत ही ज्यादा मदद होता है सभी रोजगार करने वालो के लिए पर इसमें सरकार सभी को लाभ नहीं देती है कुय्की इसमें बहुत सारे लोग आवेदन करते है पर उन में से सरकार कुछ लोगो को ही लाभ देती है उनका चयन कर के सरकार के तरफ से लिस्ट जारी होता है अगर आप का नाम उसमे होता है तो ऐसे में उनको लाभ दिया जाता है |




इन्हें भी देखे :- Solar Rooftop Subsidy Yojana : सरकार देगी सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी आवेदन शुरू

Bihar udyami Yojana 2023 Important date

Bihar udyami Yojana 2023 योजना में आवेदन के लिए सिर्फ 15 दिनों का समय ही लोगो को दिया गया है तो आप जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर ले कुय्की इसमें आवेदन बहुत ही ज्यादा होता है तो ऐसे में इसका समय सीमा नहीं बढेगा तो जल्दी से जल्दी आप इसके लिए आवेदन

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि :- 15/09/2023

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :- 30/09/2023



Bihar udyami Yojana 2023 योग्यता 

  • लाभुक बिहार के स्थायी निवासी हों
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा के अंतर्गत हो
  • कम से कम 10+2 या इंटरमीडिएट, आई टी आई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष उत्तीर्ण हो
  • उम्र सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच हो



  • प्रोप्राइटरशिप के मामले में आवेदक के नाम से व्यक्तिगत चालू खता (Current Account) या फर्म के नाम से चालू खता (Current Account) मान्य होग। परन्तु आवेदक के ऋण एव अनुदान की स्वीकृति के उपरांत आवेदक द्वारा आपने व्यक्तिगत चालू खाते को फर्म के नाम से परिवर्तित कराकर पोर्टल पर अपलोड किये जाने के उपरांत ही स्वीकृत राशि का हस्तांतरण फर्म के नाम से चालू खाते में RTGS के माध्यम से किया जायेग।
  • प्रोप्राइटरशिप फर्म उद्यमी द्वारा अपने निजी PAN पर किया जा सकता है
  • प्रस्तावित फर्म के नाम से चालू खाता (Current Account) हो

Bihar udyami Yojana 2023 महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
  • मैट्रिक प्रमाण- पत्र (जन्म तिथि के सत्यापन हेतु)
  • इंटरमीडिएट या समकक्ष योग्यता प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र




  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फोटो (तुरंत का खींचा हुआ पासपोर्ट साइज़ 120 KB)
  • बैंक स्टेटमेंट(जिसमे अकाउंट खुलने की तिथि का साक्ष हो)
  • रद्द किया गया चेक

इन्हें भी देखे :- Bihar Board Inter Pass Scholarship 2023 : इंटर पास ₹25000 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar udyami Yojana 2023 : कौन-कौन सा रोजगार कर सकते है

इस योजना के अंतर्गत आप कौन कौन सा रोजगार कर सकते है इसके बारे में जानकारी भी आपको पोर्टल पर ही मिल जाएगी इसके लिए सरकार ने सभी रोजगार का लिस्ट दिया है जो की पोर्टल पर उपलब्ध है उन में से कोई भी रोजगार आप लगा सकते है जो भी आप करते है उस से मिला जुला भी काम आपको मिल जायेगा तो आप उन में से भी किसी रोजगार को चुन सकते है और आप अपना आवेदन कर सकते है |



Bihar udyami Yojana 2023 Important Link

Home Page  Click HereNew Image
Registration Link  Click HereNew Image
Login Click HereNew Image
Official Notification Click HereNew Image
Offiical website Click HereNew Image
Join us On Telegram Click HereNew Image
Bihar Matric Pass Scholarship 2023 Click HereNew Image



Scroll to Top