RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : 1104 पदों पर अपरेंटिस भर्ती – योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, फीस, चयन व वेतन विवरण

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : भारतीय रेलवे समय-समय पर युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण से जोड़ने के लिए Apprenticeship Vacancies निकालता रहता है। इस बार Railway Recruitment Cell (RRC), North Eastern Railway (NER), Gorakhpur ने साल 2025 के लिए बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत कुल 1104 अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों को आवेदन का मौका मिलेगा।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो रेलवे सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं और स्किल्ड ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार के नए अवसर तलाश रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे – जैसे पदों का विवरण, योग्यता, आवेदन तिथि, फीस, चयन प्रक्रिया, वेतन और आवेदन करने का तरीका।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : Overview

भर्ती बोर्डRailway Recruitment Cell (RRC), North Eastern Railway (NER)
भर्ती का नामRRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2025
भर्ती का प्रकारApprenticeship
कुल पद1104
नौकरी का स्थानगोरखपुर एवं विभिन्न वर्कशॉप / डिवीज़न
आवेदन करने की तिथि16 अक्टूबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 नवंबर 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : Full Information

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपके सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे, कि अगर आप अप्रेंटिस के पदों पर बहाली होने का इंतजार कर रहे थे, तो आप सभी के लिए काफी अच्छी खबर है, क्योंकि RRC NER Gorakhpur के अंतर्गत 1104 पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस बहाली के अंतर्गत जो भी छात्र छात्राएं आवेदन करना चाहते हैं |

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 वह 16 अक्टूबर 2025 से लेकर 15 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम अपनी इस आर्टिकल में RRC NER Gorakhpur Apprentice Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे.

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : Important Date

EventDate
Online Application Start Date16 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date15 नवंबर 2025
Exam DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy : Vacancy Details

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : इस बहाली के अंतर्गत किस ट्रेड के अंतर्गत कितना पद होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि कुछ इस प्रकार से है.

Trade NameTotal Post
Mechanical Workshop, Gorakhpur411
Signal Workshop, Gorakhpur Cant63
Bridge Workshop, Gorakhpur Cantt35
Mechanical Workshop, Izzatnagar151
Diesel Shed, Izzatnagar60
Carriage & Wagon, Izzatnagar64
Carriage & Wagon, Lucknow Jn
155
Diesel Shed, Gonda90
Carriage & Wagon, Varanasi75
Total Post1104

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy : Eligibility Criteria

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से है:

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास की हो।
  • साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI (National Trade Certificate) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit :

AgeLimit
Maximum24 वर्ष
Minimum15 वर्ष

आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी

  • SC/ST : 5 वर्ष
  • OBC : 3 वर्ष
  • PwD : 10 वर्ष

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy : Application Fee

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

CategoryApplication Fee
GEN/UR/OBC/EWS₹100/-
SC/ST/PwDNill
फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से – Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI के जरिए किया जा सकता है।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy : Important Documents

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • 10वीं / मैट्रिक की मार्कशीट
  • ITI सर्टिफिकेट (NCVT/SCVT)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए)
  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • Email ID
  • Mobile Number

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy : Selection Process

इस बहाली के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस किस तरह से होने वाला है, जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • Merit List
  • Document Verification
  • Final Merit List

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy – Apprenticeship Duration & Stipend

Post NameStipendApprenticeship Duration
Apprenticeship₹7,000 – ₹9,000 प्रति माह12 Month

How To Apply Step By Step RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले उम्मीदवार RRC NER Gorakhpur की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Screenshot 2025 10 19 193713 11zon

  • होमपेज पर दिए गए लिंक “Apprentice Recruitment 2025 – Apply Online” पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेना होगा।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस पहेली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025 : Important Links

Online ApplyClick Here
Student Login Click Here
Official Notice Click Here
Bihar Security Guard Vacancy 2025Click Here
Official Website Click Here
Scroll to Top