ONGC Apprentice Recruitment 2025

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : ओएनजीसी में आई बंपर अप्रेंटिस भर्ती | 10वीं, 12वीं और आईटीआई पास करें ऑनलाइन आवेदन – योग्यता, वेतन व अंतिम तिथि देखें

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : नमस्कार दोस्तों, अगर आप एक नई बहाली का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे, तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी हैं, क्योंकि ओएनजीसी द्वारा अप्रेंटिस के पदों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है इस बहाली के अंतर्गत कुल 2743 पद होने वाली है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए क्या योग्यता होने वाली है किस तरह से आवेदन कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में ONGC Apprentice Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Overview

Name of OrganizationOil and Natural Gas Corporation
Name of ArticleONGC Apprentice Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Job
Total Post2743
Post NameApprentice
Online Application Start Date16 October 2025
Online Application Last Date06 November 2025
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदकों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप पर ONGC में अप्रेंटिस के पदों पर बहाली होने का इंतजार कर रहे थे तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि ओएनजीसी द्वारा अप्रेंटिस के पदों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप 16 अक्टूबर 2025 से लेकर 6 नवंबर 2025 तक. आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में ONGC Apprentice Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Official Notification Released Date16 October 2025
Online Application Start Date16 October 2025
Online Application Last Date06 November 2025
Admit Card Released DateUpdated Soon
Exam DateUpdated Soon

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Vacancy Details

Zone NameNo. Of Vacancy
Northern Sector165
Mumbai Sector569
Western Sector856
Eastern Sector578
Southern Sector322
Central Sector253
Total Post2743

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी नीचे बिस्तर पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

CategoryQualification
Graduate ApprenticeB.A/B.CON/B.SC/B.E/B.TECH
Technician ApprenticeDiploma in Engineering
Trade Apprentice (10th/12th)10th/12th Passed
Trade Apprentice (1 Year ITI )ITI 1 Year
Trade Apprentice (2 Year ITI )ITI 2 Year

ONGC Apprentice Recruitment 2025 Age Limit :

  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष (उदाहरण के लिए 06 नवम्बर 2007 के बाद जन्म)
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष (06 नवम्बर 2025 तक)
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु में छूट

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Application Fee

ONGC Apprentice Recruitment 2025 इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क सभी क्रांतिकारी के छात्र-छात्राओं के लिए बिल्कुल निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

CategoryApplication Fee
GEN/OBC/EWSNill
SC/STNill

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Selection Process

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : इस बहाली के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस किस तरह से होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है.

  • Shortlisting
  • Documents Verification
  • Medical Test

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Salary

Post NameSalary
Graduate Apprentice₹ 12,300 /- प्रति माह
Technician Apprentice₹ 10,900 /- प्रति माह
Trade Apprentice (10th/12th)₹8,200 /- प्रति माह
Trade Apprentice (1 Year ITI )₹ 9,600 /- प्रति माह
Trade Apprentice (2 Year ITI )₹ 10,560 /- प्रति माह

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Important Documents

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है

  • Aadhar Card
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • 1oth Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Photo

How To Apply Step By Step ONGC Apprentice Recruitment 2025

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।

ONGC Apprentice Recruitment 2025

  • होम पेज पर आने के बाद अब आपके सामने“Apply Online” लिंक पर क्लिक करें एवं नया पंजीकरण (Registration) करें।
  • अपना ई-मेल, मोबाइल नंबर, पिन-कोड, पता, नाम, जन्म-तिथि आदि विवरण सही-सही भरें।
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं, ITI, डिप्लोमा, स्नातक), जन्म-तिथि प्रमाण, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरने के बाद जमा करें और आवेदन का प्रिंट-आउट अपने पास रख लें।
  • अंतिम तिथि से पहले आवेदन सुनिश्चित करें — पूर्व अनुभव से पता चलता है कि आखिरी दिन भारी ट्रैफिक के कारण जमा करने में परेशानी हो सकती है।
  • आवेदन के बाद अपने पंजीकरण नंबर एवं लॉग-इन विवरण सुरक्षित रखें ताकि भविष्य में स्थिति जान सकें।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बाहर लेकर अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
RRC NER Gorakhpur Apprentice Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top