RRB NTPC Recruitment 2025

RRB NTPC Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, 8860 ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों पर भर्ती

RRB NTPC Recruitment 2025 : भारतीय रेलवे ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका दिया है। Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC Recruitment 2025 के अंतर्गत कुल 8860 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में Graduate (स्नातक) और Under Graduate (इंटरमीडिएट) दोनों वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार  पूर्वक अंत तक पढ़े। इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक RRB NTPC Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

यदि आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह अवसर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम RRB NTPC 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी साझा करेंगे — जैसे पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य जरूरी बातें।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Overview

भर्ती संगठनरेलवे भर्ती बोर्ड (RRB)
भर्ती का नामRRB NTPC Recruitment 2025
कुल पदों की संख्या8860 पद
पद का प्रकारGraduate & Under Graduate दोनों
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि21 अक्टूबर 2025
अंतिम तिथि20 नवंबर 2025
परीक्षा प्रकारCBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

RRB NTPC Recruitment 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप रेलवे में एक नई बहाली होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड द्वारा की अलग-अलग पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप 21 अक्टूबर 2025 से लेकर अपने 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप सभी अवाद को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा।

RRB NTPC Recruitment 2025 : हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो केवल आप पर 12वीं या ग्रेजुएट पास है, तो आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Official Notification Released Date23 September 2025
Online Application Start Date21 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date20 नवंबर 2025
Online Application Payment Last Date20 नवंबर 2025
Form Correction Window Open Date23 November To 02 December 2025
Exam DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon

RRB NTPC Recruitment 2025 : Vacancy Details

Post NameNo of Vacancy
Junior Clerk cum Typist850
Accounts Clerk cum Typist760
Junior Time Keeper350
Trains Clerk400
Commercial cum Ticket Clerk920
Traffic Assistant340
Goods Guard1450
Senior Clerk cum Typist1100
Junior Account Assistant cum Typist950
Senior Time Keeper320
Commercial Apprentice460
Station Master960
Total Post8860

RRB NTPC Recruitment 2025 : Zone Wise Vacancy Details

Zone NameNo of Vacancy
RRB Ahmedabad79
RRB Ajmer345
RRB Banglore241
RRB Bhopal382
RRB Bhubaneswar231
RRB Bilaspur864
RRB Chandigarh199
RRB Chennai187
RRB Gorakhpur111
RRB Guwahati56
RRB Jammu – Srinagar32
RRB Kolkata685
RRB Malda522
RRB Mumbai596
RRB Muzaffarpur21
RRB Patna23
RRB Prayagraj110
RRB Ranchi651
RRB Secundrabad396
RRB Siliguri21
RRB Thrivanthapuram58
Total Vacancy (All RRB)5810

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 ( Updated on 28.10.2025)

Post NameVacancy
Train Clerk77
Commercial-Cum Ticket (CCTC)2424
Account Clerk – Cum Typist394
Junior Clerk Cum Typist163
Total3050

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Application Fee

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको कितना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है। इसमें किस कैटेगरी के लिए कितना आवेदन शुल्क चुकाना है? जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

वर्गशुल्क
General / OBC₹500/-
SC / ST / PwD / Female₹250/-

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Education Qualification

RRB NTPC Recruitment 2025 : अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Under Graduate पदों के लिए:
    उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (Intermediate) परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • Graduate पदों के लिए:
    उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Age Limit

Maximum36 Years
Minimum18 Years

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Salary

पद का नामप्रारंभिक वेतन (अनुमानित)
Junior Clerk cum Typist₹19,900/-
Commercial cum Ticket Clerk₹21,700/-
Traffic Assistant₹25,500/-
Goods Guard₹29,200/-
Senior Clerk cum Typist₹29,200/-
Station Master₹35,400/-

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Selection Process

  • CBT 1 (प्रारंभिक परीक्षा)
  • CBT 2 (मुख्य परीक्षा)
  • Typing Skill Test / Aptitude Test (यदि लागू हो)
  • Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
  • Medical Examination (चिकित्सा जांच)

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Important Documents

RRB NTPC Recruitment 2025 : अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं यह सभी दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास रखना होगा।

  • Aadhar Card
  • 1Oth Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • Photo
  • Email ID
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Other Needed Documents

RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025 : Exam Pattern

विषयप्रश्नअंक
General Awareness4040
Mathematics3030
General Intelligence & Reasoning3030
कुल100100

How To Apply Step By Step RRB NTPC Under Graduate Level Vacancy 2025

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके ऑफिस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से है।

RRB NTPC Recruitment 2025

  • होम पेज पर आने के बाद अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसको अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।
  • अब आपको अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरना होगा।
  •  अब आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बहाने के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RRB NTPC Recruitment 2025 : Important Links

Online ApplyClick Here 
Candidate LoginClick Here
Official NotificationClick Here
Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top