RRB JE Recruitment 2025

RRB JE Recruitment 2025: रेलवे JE, DMS & CMA के 2569 पदों पर भर्ती – योग्यता, सैलरी, आवेदन प्रक्रिया

RRB JE Recruitment 2025 : अगर आप इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB JE Recruitment 2025 का पूरा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) और Chemical & Metallurgical Assistant (CMA) के पदों पर की जाएगी।



इस भर्ती के तहत कुल 2569 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी और 30 नवंबर 2025 तक चलेगी। इस लेख में हम आपको RRB JE 2025 भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ — जैसे पात्रता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न — विस्तार से बताएंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

RRB JE Recruitment 2025 : Overview

Name of Organizationरेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board – RRB)
Name of AticleRRB JE Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Job
Post NameJunior Engineer (JE)
Total Post2569
Online Application Start Date31 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date30 नवंबर 2025
Apply ModeOnline
Official DateClick Here

RRB JE Recruitment 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं | हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में बहाली होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं | तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा 2569 पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है।




RRB JE Recruitment 2025 Vacancy के अंतर्गत कई अलग-अलग पद होने वाली है जिसके लिए अलग-अलग योग्यता भी होने वाले हैं. तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो वहां पर 31 अक्टूबर 2025 से लेकर आप 30 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में RRB JE Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

RRB JE Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Online Application Start Date31 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date30 नवंबर 2025
Exam DateUpdated Soon
Admit Card Released DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon




RRB JE Recruitment 2025 : Vacancy Details

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकाली गई बहाली के अंतर्गत कुल 2569 पद होने वाली है, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent (DMS) – ऐसे कई अलग-अलग पद होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

Post NameNo. of Vacancy
Junior Engineer (JE)2040
Depot Material Superintendent (DMS)370
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)159
कुल2569




RRB JE Recruitment 2025 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं इसमें कई अलग-अलग पद होने वाली है जिसके लिए अलग-अलग योग्यता भी रखे गए हैं।

Post NameEducation Qualification
Junior Engineer (JE)संबंधित ट्रेड/शाखा में इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री
Depot Material Superintendent (DMS)इंजीनियरिंग में किसी भी शाखा का डिप्लोमा
Chemical & Metallurgical Assistant (CMA)विज्ञान स्नातक (B.Sc.) जिसमें रसायन विज्ञान और धातुकर्म (Chemistry & Metallurgy) प्रमुख विषय हों




Age Limit :

CategoryMinimumMaximum
सामान्य (UR/EWS)18 वर्ष33 वर्ष
ओबीसी (NCL)18 वर्ष36 वर्ष
एससी/एसटी18 वर्ष38 वर्ष

RRB JE Recruitment 2025 : Application Fee

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।



CategoryFee
General / OBC / EWS₹500/- (₹400/- Refund appearing in 1st stage CBT)
SC / ST / PwD / Female / Transgender / Minorities / Ex-Servicemen₹250/- (All refund appearing in 1st stage CBT)
Payment ModeOnline (BHIM UPI, Net Banking, Debit/Credit Cards)

RRB JE Recruitment 2025 : Important Documents

अगर Vacancy बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास रखना होगा। तभी आप आवेदन कर सकते हैं आसानी से।



  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Engineering Degree
  • Photo
  • Email ID
  • Residence Certificate
  • Income Certificate
  • Cast Certificate
  • Signature

RRB JE Recruitment 2025 : Selection Process

इस बहाली के अंतर्गत सिलेक्शन किस प्रकार से किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

CBT-1 (प्रारंभिक परीक्षा)

  • ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  • 100 प्रश्न, 90 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.33 अंक कटेंगे

CBT-2 (मुख्य परीक्षा)

  • 150 प्रश्न, 120 मिनट
  • विषय आधारित प्रश्न (Technical Subjects)

Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

  • सभी प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी।
  • Medical Examination (चिकित्सीय परीक्षण)
  • फिटनेस मानकों के अनुसार मेडिकल टेस्ट होगा।




RRB JE Recruitment 2025 CBT 1 Exam Pattern

इस बहाली के अंतर्गत परीक्षा की समय अवधि 90 मिनट का होगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग 0.33 अंक प्रति गलत उत्तर देने पर काटे जाएंगे।

Subject NameNo. of QuestionMarks
गणित (Mathematics)3030
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग2525
जनरल साइंस3030
जनरल अवेयरनेस1515
कुल100100

RRB JE Recruitment 2025 CBT 1 Exam Pattern

इस बहाली के अंतर्गत परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट का होगी जिसमें नेगेटिव मार्किंग 0.33 अंक प्रति गलत उत्तर देने पर काटे जाएंगे।



Subject NameNo. of QuestionMarks
जनरल अवेयरनेस1515
फिजिक्स और केमिस्ट्री1515
बेसिक कंप्यूटर और एनवायरनमेंट1010
टेक्निकल विषय (Engineering Discipline)120120
कुल150150

How To Apply Step By Step RRB JE Recruitment 2025 ?

RRB JE Recruitment 2025 अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताया गया सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।

RRB JE Recruitment 2025

  • अब आपके सामने करियर का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा इसके बाद आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना सभी स्कैन किए हुए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अंत में आपको अपना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।



RRB JE Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Bihar Panchayat Sachiv Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top