BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare

BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare : BSSC GCL Form Correction Window Open

BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare : अगर आपने BSSC CGL 4 (Bihar Staff Selection Commission Combined Graduate Level) 2025 का ऑनलाइन आवेदन किया है और अब आपको अपने फॉर्म में किसी प्रकार की गलती का एहसास हुआ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म में सुधार (Correction) करने का मौका देता है।
इस लेख में हम आपको बताएंगे BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare, कौन-कौन सी डिटेल्स एडिट की जा सकती हैं, और फॉर्म करेक्शन की पूरी प्रक्रिया क्या है।

हम अपने इस आर्टिकल के अंत में डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा-पूरा ले सकें।

BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare : Overview

Name of ArticleBSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare
Type of ArticleLatest Update
Post1481
Form Correction Window Open31 October 2025
Form Correction Window Closed24 November 2025
Form Correction FeeNill
Correction ModeOnline
Official WebsiteClick Here

BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare : जाने पूरी जानकारी

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप बिहार एसएससी सीजीएल 4 के अंतर्गत आवेदन किए थे और आप भी आवेदन करते समय अपने आवेदन फार्म में कुछ गलती कर दिए हैं तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल 4 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार होना शुरू हो गया है, तो अगर आपके भी एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ गलत हो गया है, तो उसे आप आसानी से सुधार सकते हैं।

हम आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपका भी आवेदन फार्म में कुछ गलत हो गया है, तो आप 31 अक्टूबर 2025 से लेकर आप 24 नवंबर 2025 तक अपना एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। सुधार करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया बनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में BSSC CGL 4 Form Edit Kaise Kare के बारे में प्रदान करेंगे।

BSSC CGL 4 Vacancy Details 2025

पद का नामपदों की संख्या
सहायक शाखा अधिकारी (Assistant Branch Officer)1064
योजना सहायक (Planning Assistant)88
कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक (Junior Statistical Assistant)5
डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator)1
लेखा परीक्षक / ऑडिटर (Auditor)125
लेखा परीक्षक (सहकारी समितियाँ) (Auditor, Cooperative Societies)198
कुल पद1481 पद

बीएसएससी सीजीएल 4 फॉर्म में किन-किन जानकारी को सुधार कर सकते हैं.

बिहार एसएससी सीजीएल 4 फॉर्म में सुधार की जाने वाली जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

  • उम्मीदवार का नाम.
  • उम्मीदवार के माता-पिता का नाम
  • उम्मीदवार का जन्म तिथि.
  • आधार कार्ड संख्या.
  • शिक्षा से संबंधित जानकारी
  • सभी प्रकार के प्रमाण पत्र में सुधार

बहुत बार उम्मीदवार आवेदन करते समय गलती से नाम, जन्मतिथि, श्रेणी (Category), या शैक्षणिक जानकारी में गलती कर देते हैं। इन त्रुटियों के कारण आवेदन रद्द (Reject) भी हो सकता है। इसलिए BSSC उम्मीदवारों को एक बार Form Correction Window खोलता है, ताकि सभी जरूरी सुधार किए जा सकें।

BSSC CGL 4 Form Edit के लिए जरूरी बातें

अगर आप बिहार एसएससी सीजीएल फॉर्म 4 के अंतर्गत आवेदन किए हैं और आपका भी आवेदन फार्म में कुछ त्रुटि हो गया है, तो त्रुटि को सुधार करने के लिए कुछ जरूरी बातों को आपको ध्यान में रखना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

  • केवल एक बार फॉर्म एडिट करने का मौका मिलता है।
  • एडिट करने के बाद फॉर्म दोबारा संशोधित नहीं किया जा सकता।
  • अगर आपने भुगतान नहीं किया है तो पहले शुल्क का भुगतान करें।
  • गलत जानकारी देने पर आवेदन रद्द (Rejected) हो सकता है।
  • अंतिम तिथि के बाद कोई करेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

BSSC CGL 4 Form Edit कैसे करें?

बिहार एसएससी सीजीएल 4 फॉर्म सुधार करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपने आवेदन फार्म में त्रुटि को Correction कर सकते हैं।

  • आवेदन फार्म सुधारने के लिए सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।

Screenshot 2025 11 03 053443 11zon

  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने ADV NO. 05/25 Post 4th Graduate  Level Combined Competitive Exam  अप्लाई का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खोल कर आएगी, जहां पर आपको अपने Login Details को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • लोगिन करने के बाद अब आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको एडिट फॉर्म का एक विकल्प मिलेगा। उसे पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन फार्म भूल कर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने त्रुटि को सुधार कर सकते हैं।
  • आवेदन फार्म सुधार करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट करना है। फाइनल सबमिट करने के लिए फाइनल सबमिट का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका त्रुटि में सुधार के लिए आवेदन हो जाएगा।

ऊपर बताएंगे, सभी स्टेप को फॉलो करके ऑफ आसानी से अपने आवेदन फार्म को सुधार सकते हैं।

Important Links

Form CorrectionClick Here
Student LoginClick Here
RRB NTPC 12th Level Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top