Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में 2700 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती – ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका आया है। Bank of Baroda (BOB) ने देशभर में 2700 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से युवाओं को बैंकिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण और अनुभव प्राप्त करने का शानदार अवसर मिलेगा। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और एक स्थिर भविष्य की तलाश में हैं, तो यह भर्ती आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है।





आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी — जैसे पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, वेतनमान, आवेदन तिथि और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया विस्तार से।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Overview

Name of BankBank of Baroda
Name of ArticleBank of Baroda Apprentices Vacancy 2025
Type of ArticleLatest Jobs
Post NameApprentice
Total Seat2700
Online Application Start Date11 November 2025
Online Application Last Date01 December 2025
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप Bank of Baroda द्वारा एक नई बहाली होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Bank of Baroda द्वारा Apprentice के पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है |




इस बहाली के अंतर्गत कुल 2700 पद होने वाली है, तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आप पर 11 नवंबर 2025 से लेकर आप 01 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Important Date

EventDate
Official Notification Released Date11 November 2025
Online Application Start Date11 November 2025
Online Application Last Date01 December 2025
Exam DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon




Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Vacancy Details

Name of StateNo. of Vacancy
गुजरात400
कर्नाटक440
महाराष्ट्र297
उत्तर प्रदेश307
राजस्थान215
तमिलनाडु159
तेलंगाना154
दिल्ली (UT)119
मध्य प्रदेश56
बिहार47
छत्तीसगढ़48
केरल52
हरियाणा36
पंजाब96
पश्चिम बंगाल104
आंध्र प्रदेश38
Total Post2700




Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक (Graduation) की डिग्री प्राप्त की हो।
  • जो उम्मीदवार पहले से किसी अन्य संगठन में अप्रेंटिसशिप कर चुके हैं, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

Age Limit :

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (UR)20 वर्ष28 वर्ष
OBC (Non Creamy Layer)20 वर्ष31 वर्ष
SC/ST20 वर्ष33 वर्ष




Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC / EWS₹800/-
SC / ST / PWD / महिला₹400/-

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Stipend

क्षेत्रमासिक स्टाइपेंड
शहरी क्षेत्र₹15000/-
अर्ध-शहरी क्षेत्र₹13000/-
ग्रामीण क्षेत्र₹12000/-




Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य ज्ञान (General Awareness)252515 मिनट
गणितीय योग्यता (Quantitative Aptitude)252515 मिनट
रीजनिंग (Reasoning Ability)252515 मिनट
अंग्रेजी भाषा (English Language)252515 मिनट
कुल100 प्रश्न100 अंक60 मिनट

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Important Documents

अगर आप इस Vacancy के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करते समय आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है



  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर (Signature)
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड / पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र

How To Apply Step By Step Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025?

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025

  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने करियर का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको इससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योगिता के जानकारी को भरना होगा।
  • इसके बाद आपको स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा
  • अंत में आपको फाइनल सबमिट का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025 : Important Links

Apply OnlineNATS
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top