CV Raman Talent Search Test 2025

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply : बिहार के विद्यार्थियों के पास Laptop जीतने का बड़ा मौका, ऐसे करें आवेदन

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply : बिहार के स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर लेकर आया है CV Raman Talent Search Test 2025। यह परीक्षा हर वर्ष बिहार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की जाती है, जिसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान व तकनीक के प्रति रुचि को बढ़ावा देना है। इस परीक्षा में शामिल होकर छात्र लैपटॉप, टैबलेट, स्कॉलरशिप और अन्य आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं। यदि आप भी बिहार के किसी सरकारी/निजी विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।



इस लेख में हम आपको बताएंगे—CV Raman Talent Search Test 2025 क्या है, इसकी पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ, परीक्षा पैटर्न, पुरस्कार, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन लिंक आदि की पूरी जानकारी।

इस तरह, आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

CV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply : Overview

Name of ArticleCV Raman Talent Search Test 2025 Online Apply
Type Of ArticleLatest Update
Apply ModeOnline
Online Application Start Date18 November 2025
Online Application Last Date27 November 2025
Exam DateUpdated Soon
Official WebsiteClick Here

CV Raman Talent Search Test 2025 क्या है?

CV Raman Talent Search Examination बिहार सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत राज्य के 7वीं से 10वीं कक्षा तक के छात्रों को विज्ञान व गणित के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया जाता है। इस परीक्षा के टॉपर छात्रों को बिहार सरकार द्वारा लैपटॉप, टैबलेट, कैश प्राइज और सर्टिफिकेट दिए जाते हैं।




इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है

  • ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विज्ञान व तकनीक के प्रति जागरूक करना
  • छात्रों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना विकसित करना
  • आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को आगे बढ़ने का अवसर देना

CV Raman Talent Search Test 2025 : Eligibility Criteria

CV Raman Talent Search Examination 2025  मेभाग लेना चाहते हैं, तो इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं

  • आवेदक आवेदिका बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • छात्र-छात्र, कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं में पढ़ रहा हूं।
  • आवेदन के लिए मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल और ईमेल आईडी सक्रिय होना चाहिए।




CV Raman Talent Search Test 2025 : Documents Required

ऑनलाइन आवेदन करते समय छात्रों को निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने की आवश्यकता पड़ेगी:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र का आधार कार्ड
  • स्कूल आईडी कार्ड
  • पिछली कक्षा का मार्कशीट
  • अभिभावक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

CV Raman Talent Search Test 2025 : Award

CV Raman Talent Search Examination 2025 के अंतर्गत क्या-क्या अवार्ड मिलेगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से है:



राज्य स्तर पर पुरस्कार:

स्थानAward
प्रथमLaptop + Medal + Certificate
द्वितीयLaptop + Medal + Certificate
तृतीयLaptop + Medal + Certificate

जिला स्तर पर पुरस्कार:

स्थानAward
प्रथम₹5000 + Medal + Certificate
द्वितीय₹3000 + Medal + Certificate

CV Raman Talent Search Test 2025 : Exam Shift

 सीवी रमन टैलेंट सर्च टेस्ट 2025 के अंतर्गत परीक्षा  परीक्षा कर अलग-अलग सीटों में आयोजित कराया जाएगा जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:



ShiftExam Time
Shift – 0110:00 AM – 11:00 AM
Shift – 0212:00 PM – 01:00 PM
Shift – 0302:00 PM – 03:00 PM
Shift – 0404:00 PM – 05:00 PM

How To Apply Step By Step CV Raman Talent Search Test 2025?

CV Raman Talent Search Examination 2025 केअंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।

CV Raman Talent Search Test 2025

  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगी, जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरना होगा।
  • शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरने के बाद अब आपको अपने सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



CV Raman Talent Search Test 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top