Sainik School Recruitment 2025

Sainik School Recruitment 2025 – Librarian, LDC & Band Master Vacancy | Apply Online Now

Sainik School Recruitment 2025 : सैनिक स्कूलों में काम करने का मौका देशभर के युवाओं के लिए गौरव का विषय होता है। क्योंकि सैनिक स्कूल न केवल शिक्षा का बेहतरीन केंद्र हैं, बल्कि यहाँ अनुशासन, नेतृत्व और देशभक्ति का वातावरण भी मिलता है। इसी क्रम में Sainik School Recruitment 2025 के तहत Librarian, LDC और Band Master के कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।



यदि आप सरकारी/अर्ध-सरकारी स्कूल में नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है। इस लेख में आप जानेंगे—आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, महत्वपूर्ण तिथियाँ, दस्तावेज़, और पूरी भर्ती जानकारी।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

Sainik School Recruitment 2025 : Overview

संस्थाSainik Schools under MoD (Ministry of Defence)
भर्ती का नामSainik School Recruitment 2025
पदों के नामLibrarian, LDC (Lower Division Clerk), Band Master
आवेदन प्रकारऑनलाइन/ऑफ़लाइन (स्कूल के अनुसार)
आवेदन करने की तिथिAll Ready Start
आवेदन करने की अंतिम तिथि21 December 2025
Official WebsiteClick Here

Sainik School Recruitment 2025 : जाने कैसे होगा आवेदन

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप एक नई बहाली का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे तो आप सभी के इंतजार का घड़ी समाप्त हो चुका है क्योंकि सैनिक स्कूल के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती निकाली गई है |




यह भर्ती तीन अलग-अलग प्रकार के पदों के लिए निकल गई है इस बहाली के लेकर आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप 21 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन अपनाना होगा।



Sainik School Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Application Start DateAll Ready Start
Application Last Date23 December 2025
Apply ModeOffline

Sainik School Recruitment 2025 : Post Details

Post NameNumber of Post
Librarian01
Band Master01
Lower Division Clerk (LDC)01




Sainik School Recruitment 2025 : Education Qualification

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

Librarian :

  • Bachelor’s degree in Library Science. OR Graduate with one-year diploma in Library Science from a recognized institution.
  • Ability to converse fluently in English and
    Hindi.

Band Master :

  • Potential Band Master/Band Major/ Drum Major course at AEC Training and Centre, Pachmarhi.
  •  Equivalent Naval and Air Force courses.

Lower Division Clerk (LDC) :

  • Matriculation or equivalent.
  • Typing speed of at least 40 words per minute in English and 35 words per minute in Hindi.




Age Limit :

Post NameAge Limit
Librarian
  • Minimum age limit : 21 years.
  • Maximum age limit :  35 years.
Band Master
  • Minimum age limit : 18 years.
  • Maximum age limit : 50 years.
Lower Division Clerk (LDC)
  • Minimum age limit : 18 years.
  • Maximum age limit : 50 years.

Sainik School Recruitment 2025 : Pay Scale

  • Librarian : Rs 32,000/-pm (Consolidated)
  • Band Master : Rs 28,000/-pm (Consolidated)
  • Lower Division Clerk (LDC) : Rs 27,500/-pm (Consolidated)




Sainik School Recruitment 2025

Sainik School Recruitment 2025 : Important Documents

  • Education Certificate
  • Aadhar Card
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Photo




Sainik School Recruitment 2025 : Apply Process

जो कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज, पोस्ट ऑफिस-सिपाया वाया कुचायकोट, जिला गोपालगंज (बिहार)-841501 को स्कूल की वेबसाइट www.ssgopalganj.in पर दिए गए तय फॉर्मेट में अप्लाई करना होगा।



साथ ही, मैट्रिकुलेशन के बाद के परसेंटेज वाले सर्टिफिकेट और टेस्टिमोनियल की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो, बायो-डेटा जिसमें टेलीफोन/मोबाइल नंबर, ईमेल ID हो और प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल गोपालगंज के नाम पर Rs 500/- (Gen/OBC/Other) और Rs 400/- (SC/ST) (नॉन-रिफंडेबल) का क्रॉस्ड बैंक ड्राफ्ट, जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सासामुसा ब्रांच (कोड-006024), जिला-गोपालगंज (बिहार) में पेयेबल हो, के साथ अप्लाई करना होगा।

एप्लीकेशन फीस SBI कलेक्ट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन भी पे की जा सकती है (स्कूल की वेबसाइट www.ssgopalganj.in पर जाएं, होम पेज के नीचे बाईं ओर दिए गए PAY ONLINE बटन पर क्लिक करें और आगे के इंस्ट्रक्शन फॉलो करें)। कृपया ऑनलाइन पेमेंट की रसीद एप्लीकेशन के साथ अटैच करें।



Sainik School Recruitment 2025 : Important Links

Form DownloadClick Here
NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top