Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : नेवल डॉकयार्ड में 320 ITI ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती शुरू – Eligibility, Stipend, Selection Process

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : भारतीय नौसेना में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका आ चुका है। Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 के तहत नेवल डॉकयार्ड ने 320 ITI Trade Apprentice पदों पर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।



यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो ITI ट्रेड में प्रशिक्षित हैं और भारतीय नौसेना के साथ apprenticeship करना चाहते हैं। Apprenticeship पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को सरकारी विभागों, रेलवे, नेवी, एयरफोर्स, आर्मी, PSU और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलते हैं।

इस लेख में हम आपको Naval Dockyard Trade Apprentice Recruitment 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी — योग्यता, आयु सीमा, स्टाइपेंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज — विस्तार से बताएँगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरक ले सके।

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Overview

Name of OrganizationNaval Dockyard Apprentices School (DAS(V)), Visakhapatnam
Name of ArticleNaval Dockyard Apprentices Recruitment 2026
Type of ArticleLatest Jobs
Total Post320
Post NameApprenticeship
Online Application Start DateUpdated Soon
Online Application Last Date02 January 2026
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपकी नई Vacancy का इंतजार कर रहे थे तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Dockyard Apprentice School (Das)  ने विशाखापट्टनम के लिए यह अप्रेंटिस ट्रेनिंग भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है।




इस नोटिफिकेशन के अनुसार, जो भी अभ्यर्थी आईटीआई पास कर चुके हैं, उन लोगों के लिए काफी बड़ी सुनहरा अवसर हो सकता है। तो अगर आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 2 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताएंगे।

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Vacancy Details

Designated TradeEligible ITI TradeTotal Vacancies
Mechanic DieselMechanic Diesel / Marine Engine Fitter32
MachinistMachinist / Machinist (Grinder)12
Mechanic (Central AC Plant, Industrial Cooling & Package Air Conditioning)Refrigeration and Air Conditioning Technician / Mechanic Refrigeration and Air Conditioning6
FoundrymanFoundryman3
FitterFitter60
Pipe FitterPlumber30
ElectricianElectrician35
Instrument MechanicInstrument Mechanic5
Electronics MechanicElectronics Mechanic / Mechanic Consumer Electronic Appliances / Technician Power Electronics System / Technician Electronics System Design and Repair17
Welder (Gas and Electric)Welder (GMAW and GTAW) / Welder (Pipe) / Welder (Structural) / Welder (Fabrication and Fitting) / Welder (Welding and Inspection) / Welder (Integrated Steel Plant) / Automotive Weld Technician20
Sheet Metal WorkerSheet Metal Worker30
Shipwright (Wood)Carpenter / Wood Work Technician30
Painter (General)Painter (General)15
Mechanic MechatronicsMechanic Machine Tool Maintenance / Technician Mechatronics10
Computer Operator and Programming AssistantComputer Operator and Programming Assistant15
Total320




Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Education Qualification

इस भर्ती के अंतर्गत जो भी आवेदक आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है.

  • आवेदक किसी भी ट्रेड से आईटीआई (SCVT/NCVT) पास होना अनिवार्य है।
  • आवेदक आईटीआई के साथ दसवीं भी पास होना चाहिए।
  • आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।

Age Limit :

AgeLimit
Minimum18 Years
MaximumNo Limit




Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Application Fee

जो भी आवेदक इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है।

CategoryApplication Fee
All CategoryNo Fee

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Selection Presss

इस भर्ती के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस किस तरह से होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं.

  • Shortlisting : उम्मीदवार को दसवीं के मार्क्स और आईटीआई के मार्क्स के आधार पर चयन किया जाएगा।
  • Written Exam : फिर उम्मीदवार का ओएमआर टेस्ट होगा जिसमें 100 एमसीक्यू प्रश्न आएंगे यह एग्जाम दो घंटे का होगा हर प्रश्न एक मार्क्स का होगा कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • Final Merit List : लिखित मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा।
  • Documents Verification : जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड किए जाएंगे, उन सभी उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट चेक किया जाएगा।
  • Medical Exam : सभी सिलेक्टेड उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट होगा।
  • Tie : अगर दो आवेदन का अंक बराबर होता है, तो नाम के अल्फाबेट के अनुसार सेलेक्शन किया जाएगा।




Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Stipend

सिलेक्टेड कैंडिडेट को ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड कितना दिया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

CategoryStipend
All CategoryRs. 9600 – 10,560

Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Documents

जो भी आवेदक इस अप्रेंटिसशिप बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं आवेदन करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है.



  • आधार कार्ड.
  • आईटीआई का प्रमाण पत्र
  • दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र
  • ईमेल — आईडी
  • मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • निवास प्रमाण पत्र.

How To Apply Step By Step Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026?

जो भी आवेदक इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आसानी से इस अप्रेंटिस बहाली के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको  NAPS के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरना होगा।
  • अंत में आपको स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अब आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा। जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Step -2

  • होमपेज पर ‘Apprenticeship Opportunities’ पर क्लिक करें, ‘Search by Establishment Name’ चुनें। “NAVAL DOCKYARD” (ID: E08152800002) टाइप करें।
  • ट्रेड लिस्ट आएगी, डिजायर्ड ट्रेड पर ‘Apply’ क्लिक करें। अप्लाई करने के बाद प्रोफाइल प्रिंटआउट लें।
  • फिर इस प्रिंटआउट करवाने के साथ हॉल टिकट (Annexure-I, Annexure-II) फॉर्म का भी प्रिंट निकल लें। फॉर्म आपको नीचे लिंक्स में मिल जाएगा।
  • फिर इस फॉर्म को अच्छे से भरे, दो फोटो लगाकर। और Annexure-II फॉर्म से डॉक्यूमेंट्स अटैच करें। डॉक्यूमेंट सेल्फ-अड्रेस्ड कर दें और एक खाली एनवेलप 55 रुपए की स्टैंप्ड के साथ और सभी फॉर्म डॉक्यूमेंट को बड़े एनवेलप में डालें।
  • एनवेलप पर ट्रेड नाम लिखकर DAS(V) को भेजें:
    Officer-in-Charge (Apprenticeship),
    Naval Dockyard Apprentices School, VM Naval Base S.O.,
    P.O., Visakhapatnam – 530 014, AP।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस भर्ती के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Naval Dockyard Apprentices Recruitment 2026 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top