Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : बिहार सरकार दे रही है फ्री हस्तशिल्प ट्रेनिंग और छात्रवृत्ति, 7वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : बिहार सरकार राज्य के युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई फ्री स्किल डेवलपमेंट योजनाएं चला रही है। इन्हीं में से एक है Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025, जिसके तहत बिहार सरकार पूरी तरह फ्री हस्तशिल्प (Handicraft) प्रशिक्षण दे रही है। खास बात यह है कि इस प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को सरकार की ओर से छात्रवृत्ति (Stipend) भी प्रदान की जाएगी।



इस योजना का उद्देश्य है— राज्य के पारंपरिक शिल्प और कला को बढ़ावा देना, बेरोजगार युवाओं को कौशल देना और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना।
यदि आप 7वीं पास, 10वीं पास, 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं, तो आप इस सरकारी योजना के तहत फ्री ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस लेख में आपको मिलेगा – पूरा विवरण, पात्रता, कोर्स लिस्ट, ट्रेनिंग सेंटर, स्टाइपेंड, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी।

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : Overview

Name of ArticleBihar Shilp Craft Art Free Training 2025
Type of ArticleLatest Update
Post TypeGov. Free Training
Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : जाने पूरी जानकारी

हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, की उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (UMSAS), पटना हर छमाही विभिन्न क्राफ्ट में प्रोफेशनल प्रशिक्षण आयोजित करता है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क होता है और इसका उद्देश्य बिहार के पारंपरिक हस्तशिल्प को संरक्षित करते हुए युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इस बार के सत्र में 18 प्रकार के क्राफ्ट में ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें पेंटिंग, टेराकोटा, कढ़ाई, स्टोन क्राफ्ट, सिक्की, मेटल आर्ट, पेपर मैशी, सुजनी, जूट आदि शामिल हैं।




यह योजना बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा संचालित है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य के युवाओं, महिलाओं, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को हस्तशिल्प एवं कला आधारित कोर्सेस में प्रशिक्षण दिया जाता है।

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : Important Date

EventDate
Online Application Start Date25 November 2025
Online Application Last Date25 December 2025

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ

हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं और जाना चाहते हैं, कि इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ दिया जाता है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:



  • यह प्रशिक्षण बिल्कुल निशुल्क बिहार सरकार की ओर से कराई जाती हैं।
  • इस प्रशिक्षण के तहत बिहार सरकार की तरफ से ₹1000 प्रतिमाह दिया जाता है।
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थी को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500/- रूपये की राशी अलग से दी जाएगी |
  • पुरुष प्रशिक्षणार्थी के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध नहीं है |
  • पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरुष प्रशिक्षणार्थी को आवासीय एवं भोजन आदि हेतु उपस्थिति के आधार पर प्रतिमाह 2000/- रूपये की राशी दी जाएगी |

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : Training Name

शाखा का नामप्रशिक्षणार्थियो की संख्या
मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग50
टिकुली पेंटिंग25
मंजूषा पेंटिंग25
पेपरमैशी शिल्प20
मृणमय (टेराकोटा)20
एप्लिक/कशीदाकारी20
काष्ठ तक्षण/काष्ठ खिलौना20



रंगाई छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग)20
चर्म शिल्प20
सूत बुनाई20
पाषाण (स्टोन) शिल्प20
मेटल क्राफ्ट20
सिक्की कला20
सेरामिक शाखा20
वेणु शिल्प20
सुजनी शाखा20
गुड़िया शाखा20
 जुट शाखा20




Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : शैक्षणिक योग्यता

अगर आप इस प्रशिक्षण के तहत आवेदन आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

  • अभी आवेदन का आवेदन करना चाहते हैं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास होना चाहिए।
  • आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।

Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : आवश्यक दस्तावेज

अगर आप इस प्रशिक्षण के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:



  • आधार कार्ड
  • योग्यता योगिता का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल — आईडी

How To Apply Step By Step Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025

अगर आप इस प्रशिक्षण के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन का एक विकल मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • हम आपके सामने, आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा, जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट कर देना होगा। जैसे ही फाइनल सबमिट करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Bihar Shilp Craft Art Free Training 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top