20251224 074136

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Notification out For 326 Posts Full Details Here

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एक बार फिर प्रमोशन और उच्च पद पर जाने का सुनहरा अवसर दिया है। SSC LDCE Recruitment 2025-26 के अंतर्गत कुल 326 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह भर्ती Limited Departmental Competitive Examination (LDCE) के माध्यम से आयोजित की जाती है, जो केवल विभागीय उम्मीदवारों के लिए होती है।

इस लेख में हम आपको SSC LDCE भर्ती 2025-26 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तार से बताएंगे, जैसे – नोटिफिकेशन, पदों का विवरण, पात्रता, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि।

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिक सूचना को अवश्य पड़े, ताकि आवेदन करते समय कोई परेशानी न झेलना पड़े।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Overview

Name of OrganizationStaff Selection Commission of India
Name of ArticleSSC LDCE Recruitment 2025-26
Type of ArticleLatest Jobs
Total Post326
Online Application Start Date22 December 2025
Online Application Last Date11 January 2025
Official WebsiteClick Here

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी अवैध को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा स्टेनोग्राफर पद को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इस बहाली के अंतर्गत कई अलग-अलग विभागों में भर्ती होने वाली है, तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो 22 दिसंबर 2025 से लेकर 11 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Important Date

DateEvent
Online Application Start Date22 December 2025
Online Application Last Date11 January 2025
Exam DateUpdated Soon
Exam Admit Card  Released DateUpdated Soon
Result Released DateUpdated Soon

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Post Details

Name of Service/CadreTotal
Central Secretariat Stenographers Services267
Railway Board Secretariat Stenographers Service08
Armed Forces Headquarters Stenographers Service37
Election Commission of India Stenographers Service01
Indian Foreign Service Branch(B) Stenographers13
Total Post326

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Education Qualification

Post NameEducation Qualification
Central Secretariat Stenographers Services
  • सर्विस का कोई भी नियमित रूप से नियुक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड “D” जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करता है, वह परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होगा
  • सर्विस की अवधि:- महत्वपूर्ण तारीख पर, उसने स्टेनोग्राफर ग्रेड “D” के रूप में कम से कम छह साल की अप्रूव्ड सर्विस पूरी की हो।
Railway Board Secretariat Stenographers Service
  • सर्विस का कोई भी नियमित रूप से नियुक्त स्टेनोग्राफर ग्रेड “D” जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करता है, वह परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होगा
  • सर्विस की अवधि:- महत्वपूर्ण तारीख पर, उम्मीदवार ने स्टेनोग्राफर ग्रेड “D” के रूप में कम से कम छह साल की स्वीकृत सर्विस की हो।
Armed Forces Headquarters Stenographers Service
  • महत्वपूर्ण तारीख पर, उसके पास सर्विस के ग्रेड-‘D’ में कम से कम तीन साल की मंज़ूर और लगातार सर्विस होनी चाहिए।
Election Commission of India Stenographers Service
  • महत्वपूर्ण तारीख पर, उसके पास अपॉइंटेड दिन से या उसके बाद सर्विस के ग्रेड-‘D’ में कम से कम तीन साल की मंज़ूर और लगातार सर्विस होनी चाहिए।
Indian Foreign Service Branch(B) Stenographers
  • उम्मीदवारों ने कम से कम छह साल की अप्रूव्ड सर्विस की हो और विदेश मंत्रालय द्वारा तय किए गए ज़रूरी ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे किए हों और उन्हें सफलतापूर्वक पास किया हो

SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Exam Pattern

SubjectNo. of QuestionMaximum MarksTime Allowed
General Awareness1001002 Hours (2 hours and 40
minutes for the candidates
Eligible for scribe As per Para36 (a),36(b) & 36 (c)
Comprehension and 100 100
Knowledge of English
Language
100100

 SSC LDCE Recruitment 2025-26 : Important Documents

अगर आप इस भर्ती  के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

  • Education Qualification
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Email ID
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • EWS Certificate

How To Apply Step By Step SSC LDCE Recruitment 2025-26?

अगर आप इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं नीचे बताएंगे सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने ऑनलाइन एप्लीकेशन का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने शैक्षणिक योग्यता की जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • अंत में फाइनल सबमिट का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Important Links

Online ApplyClick Here
NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here
Scroll to Top