Assam Police Constable Vacancy 2026

Assam Police Constable Vacancy 2026 – Apply Online for 1715 Posts | Eligibility, Age Limit, Fees & Last Date

Assam Police Constable Vacancy 2026 : अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी का सपना देखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। असम पुलिस विभाग (Assam Police) ने वर्ष 2026 के लिए कांस्टेबल (Constable) के कुल 1715 पदों पर भर्ती का बड़ा नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी कर ली है। इस भर्ती का उद्देश्य राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और युवाओं को सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर प्रदान करना है।



इस लेख में आपको Assam Police Constable Vacancy 2026 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी—जैसे पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी, और महत्वपूर्ण तिथियां
यदि आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पूरी जानकारी ध्यान से पढ़ें।

Assam Police Constable Vacancy 2026 : Overview

संगठन का नामAssam Police Department
भर्ती का नामAssam Police Constable Recruitment 2026
कुल पद1715
पोस्ट का प्रकारConstable (AB / UB)
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने के तिथि16 दिसंबर  2025
आवेदन अंतिम होने के तिथि16 जनवरी 2026
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Assam Police Constable Vacancy 2026 Notification

असम पुलिस विभाग बहुत जल्द Constable पदों की सीधी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा। इसमें Armed Branch (AB) और Unarmed Branch (UB) दोनों के लिए रिक्तियां शामिल होंगी।
आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

जो भी अभ्यर्थी 10वीं या 12वीं पास हैं और पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है।




Assam Police Constable Recruitment 2026 : Important Date

EventDate
Online Application Start Date16 दिसंबर  2025
Online Application Last Date16 जनवरी 2026
Exam DateUpdated Soon
Admit Card Released DateUpdated Soon

Assam Police Constable Recruitment 2026 : Post Details

Post NameNo. of Vacancy
Constable (Unarmed Branch – UB)715
Constable (Armed Branch – AB)1000
कुल1715




Assam Police Constable Recruitment 2026 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है

  • Constable UB:
    अभ्यर्थी 12वीं पास होना अनिवार्य है।

  • Constable AB:
    अभ्यर्थी 10वीं पास होना चाहिए।

Age Limit :

AgeLimit
Minimum18 Years
Maximum25 Years




Age Relaxation :

Categoryआयु में छूट
OBC3 वर्ष
SC / ST5 वर्ष
गृह रक्षक5 वर्ष
पूर्व सैनिकनियमों के अनुसार

Assam Police Constable 2026 – Physical Standard Test (PST)

Male Candidate

मानकआवश्यकता
ऊंचाई (General/OBC/MOBC/SC)162.56 cm
ऊंचाई (STH / STP)160.02 cm
सीना (General/OBC/MOBC/SC)80–85 cm
सीना (STH/STP)78–83 cm




Female Candidate

मानकआवश्यकता
ऊंचाई (General/OBC/MOBC/SC)154.94 cm
ऊंचाई (STH/STP)152.40 cm

Physical Efficiency Test (PET)

Male Candidates

  • रनिंग: 3.2 KM दौड़ 14 मिनट में

  • Long Jump: न्यूनतम 335 cm (3 प्रयास)

Female Candidates

  • रनिंग: 1.6 KM दौड़ 8.30 मिनट में

  • Long Jump: न्यूनतम 244 cm (3 प्रयास)




Assam Police Constable Vacancy  2026 : Application Fee

  • असम पुलिस में आवेदन करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा
  • सभी श्रेणियों के लिए आवेदन निःशुल्क है।

Assam Police Constable 2026 : Selection Process

इस भर्ती के अंतर्गत सिलेक्शन प्रोसेस किस तरह से होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Physical Standard Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test
  • Final Merit List




Assam Police Constable 2026 : Important डाक्यूमेंट्स

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं।

  • Aadhar Card
  • Education Certificate
  • Photo
  • Email ID
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Mobile Number




How To Apply Step By Step Assam Police Constable Recruitment 2026?

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो निचे बताये गए सभी स्टेप फ़ॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते है।

  •  आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  •  होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने रिटायरमेंट का एक विकल्प मिलेगा ज होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने Recruitment का एक विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
  •  अब आपके सामने अप्लाई ऑनलाइन का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना।
  •  जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने आपका आवेदन फार्म खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  •  अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरना होगा।
  •  इसके बाद आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  •  अंत में आपको फाइनल सबमिट करना होगा।
  •  जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके ऑफिस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Assam Police Constable Recruitment 2026 Important Links

Apply OnlineClick Here (Link Active 16/12/2025)
 Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top