Bank of India SO Recruitment 2025

Bank of India SO Recruitment 2025 : 115 Specialist Officer पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन – योग्यता, फीस, सैलरी और पूरी जानकारी

Bank of India SO Recruitment 2025 : Bank of India ने 2025 में Specialist Officer (SO) के 115 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती IT, Risk, Economist, Engineering, Law सहित कई विशेषज्ञ क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है। यदि आप बैंकिंग सेक्टर में प्रोफेशनल और टेक्निकल रोल में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो Bank of India SO Recruitment 2025 आपके लिए एक शानदार अवसर है।



Bank of India SO Recruitment 2025 : इस आर्टिकल में हम BOI SO 2025 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, फीस, चयन प्रक्रिया, सैलरी, महत्वपूर्ण तिथियां जैसी सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकी आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके।

Bank of India SO Recruitment 2025 : Overview

Name of BankBank of India
Name of ArticleBank of India SO Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Jobs
Total Post115
Post NameSpecialist Officer
Apply ModeOnline
Online Application Start Date17 November 2025
Online Application Last Date30 November 2025
Official WebsiteClick Here

Bank of India SO Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Online Application Start Date17 November 2025
Online Application Last Date30 November 2025
Exam DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon




Bank of India SO Recruitment 2025 : Post Details

ScalePost NameNo of Vacancy
IVChief Manager – IT Database Administrator02
IVChief Manager – IT Network02
IVChief Manager – IT Infra02
IVChief Manager – IT Incident Manager01
IVChief Manager – IT Digital Payments02
IVChief Manager – IT Cloud Operations02
IVChief Manager – IT Application Maintenance Admin01
IVChief Manager – IT Middleware Administrator01
IVChief Manager – IT with CISA/CISM/CISSP01
IVChief Manager – Economist01
IIISenior Manager – IT Network Security05
IIISenior Manager – Project Manager03
IIISenior Manager – Risk08
IIISenior Manager – IT with CISA/CISM/CISSP03
IIISenior Manager – Various IT Posts35
IIManager – Law Officer02



IIManager – Civil Engineer03
IIManager – Electrical Engineer02
IIManager – Risk05
IIManager – IT with CISA/CISM/CISSP04
IIManager – Finance & Accounts02
IIManager – Various IT Posts28




Bank of India SO Recruitment 2025 : Education

Qualification

Bank of India SO Recruitment 2025 :

  • कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स संचार में बी.ई./बी.टेक में न्यूनतम 60 अंक
    या एमसीए/एमएससी. कंप्यूटर विज्ञान/आईटी
  • संस्थान सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए
  • अनिवार्य प्रमाणपत्र: ओरेकल प्रमाणित एसोसिएट और/या ओरेकल प्रमाणित पेशेवर

Chief Manager – Economist (Scale IV) :

  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से अर्थशास्त्र/अर्थमिति में 02 वर्षीय नियमित स्नातकोत्तर उपाधि।
    वित्तीय अर्थशास्त्र/व्यवहारिक अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्रमुख संस्थानों/विश्वविद्यालयों जैसे दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, जेएनयू, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, आईजीआईडीआर आदि, या मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।




Chief Manager – IT with CISA/CISM/CISSP qualifications (Scale IV) :

  • सूचना प्रौद्योगिकी/कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.ई./बी.टेक या कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री या कंप्यूटर विज्ञान या आईटी में न्यूनतम 60 अंकों के साथ मास्टर ऑफ साइंस (एम.एससी)
  • संस्थान को सरकारी निकायों/एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त/अनुमोदित होना चाहिए।

Senior Manager – Risk (Scale III) :

  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त/सरकारी नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर और
    ग्लोबल एसोसिएशन ऑफ रिस्क (GARP) से वित्तीय जोखिम प्रबंधन में प्रमाणपत्र या PRIMA संस्थान से व्यावसायिक जोखिम प्रबंधन प्रमाणन
    या
  • भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60% अंकों के साथ गणित/सांख्यिकी या अर्थमिति में स्नातकोत्तर (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55%)

Senior Manager – Gen AI Developer (Scale III) :

  • अनिवार्य: न्यूनतम 60 अंकों के साथ बी.टेक/एमसीए

Manager – Law Officer (Scale II) :

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (3 वर्ष/5 वर्ष पूर्णकालिक नियमित पाठ्यक्रम)

Manager – Civil Engineer (Scale II) :

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक.

Manager – Risk (Scale II) :

  • गणित/सांख्यिकी या अर्थमिति में स्नातकोत्तर उपाधि, न्यूनतम 60% अंकों के साथ (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55%)




Age Limit :

Scaleन्यूनतम उम्रअधिकतम उम्र
Scale-II25 वर्ष35 वर्ष
Scale-III28 वर्ष40 वर्ष
Scale-IV28 वर्ष45 वर्ष

Bank of India SO Recruitment 2025 : Application Fee

श्रेणीशुल्क
General / OBC / EWS₹850
SC / ST / PwD₹175




Bank of India SO Recruitment 2025 : Important Documents

Bank of India SO Recruitment 2025 : इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं: आवेदन करते समय यह सभी दस्तावेज अपने पास रखना होगा। तभी आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • Education Certificate
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Email ID
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Mobile Number
  • Other Needed Documents




How To Apply Step By Step Bank of India SO Recruitment 2025?

आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  •  अगर आप इस Vacancy के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  •  होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने करियर का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  •  अब आपको इससे संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आपके सामने आपका आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आपके अपने शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरना होगा।
  •  अब आपको स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  अंत में आपको अपना एप्लीकेशन शुल्क भुगतान करना होगा एप्लीकेशन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा।
  •  आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा।
  •  जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



Bank of India SO Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Bank of Baroda Apprentices Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top