BBAU Non-Teaching Recruitment 2025

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : BBAU में नॉन-टीचिंग के 34 पदों पर नई भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 :  अगर आप किसी प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ ने वर्ष 2025 के लिए नॉन-टीचिंग के 34 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में विभिन्न तकनीकी, प्रशासनिक और सहायक पद शामिल हैं, जिनके लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इस आर्टिकल में हम आपको पदों का विवरण, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, सैलरी स्ट्रक्चर, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियों की पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप  इस आर्टिकल का लाभ पूरा-पूरा ले सके।

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Overview

Name of Organizationबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
Name of ArticleBBAU Non-Teaching Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Jobs
Total Post34
Apply ModeOnline
Online Application Start Date14 November 2025
Online Application Last Date14 December 2025
Official WebsiteClick Here

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की अगर आप BBAU Non Teaching के पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि इस बहाली के आवेदन का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आप 14 नवंबर 2025 से लेकर आप 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं |



BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Official Notification Released Date14 November 2025
Online Application Start Date14 November 2025
Online Application Last Date14 December 2025

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Vacancy Details

इस बहाली के अंतर्गत किस पोस्ट के लिए कुल कितना पदों पर बहाली निकाली गई है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।



Name of PostNo. of Vacancy
आंतरिक लेखा अधिकारी (केवल प्रतिनियुक्ति पर)01-UR
सहायक लाइब्रेरियन01-UR
सहायक रजिस्ट्रार01-UR
सुरक्षा अधिकारी01-UR
निजी सचिव02-UR
सहायक अभियंता (सिविल)01-UR
संपदा अधिकारी01-UR
जूनियर अभियंता (विद्युत)01-UR
नर्स01-UR
व्यावसायिक सहायक02 (01-UR, 01-OBC**)
तकनीकी सहायक01-UR
तकनीकी सहायक (कंप्यूटर)01-UR
लोअर डिवीजन क्लर्क08 (03-UR, 01-UR**, 02-OBC, 01-ST, 01-EWS)
हिंदी टाइपिस्ट01-UR
ड्राइवर01-OBC
पुस्तकालय परिचारक01-OBC
प्रयोगशाला परिचारक03 (02-UR, 01-EWS)
सहायक रजिस्ट्रार01-UR
सहायक01-SC
व्यावसायिक सहायक01-UR
डाटा एंट्री ऑपरेटर02-UR
पुस्तकालय परिचारक01-UR
Total Post34 Post




BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Education Qualification

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

Post NameEducation Qualification
Various Postशैक्षिक डिग्री: पद के आधार पर मास्टर, स्नातक, या 10वीं/12वीं पास। अनुभव: अधिकांश पदों के लिए संबंधित क्षेत्रों में विशिष्ट वर्षों का अनुभव आवश्यक है। अन्य आवश्यकताएं: नेट/एसएलईटी/एसईटी योग्यता (कुछ शैक्षणिक-संबंधित पदों के लिए), कंप्यूटर ज्ञान, टाइपिंग गति, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।

Age Limit :

AgeLimit
Minimum18 Years
Maximum56 Years




BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 – Application Fee

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।

श्रेणीशुल्क
जनरल / OBC₹1000
SC / ST₹500
PwDशुल्क मुक्त

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 – Selection Process

इस बहाली के अंतर्गत सिलेक्शन किस तरह से होने वाला है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार से हैं।

  • Written Examination
  • Skill Test / Typing Test (जहां लागू हो)
  • Document Verification
  • Medical Examination




BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 – Documents Required

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

  • आधार कार्ड/पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र (10वीं, 12वीं, Graduation आदि)
  • कैटेगरी सर्टिफिकेट
  • एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (यदि हो)
  • कंप्यूटर/डिप्लोमा सर्टिफिकेट (जहां आवश्यक)




How To Apply Step By Step BBAU Non-Teaching Recruitment 2025?

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से उन्हें निवेदन कर सकते हैं।

  •  इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  •  होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने Latest  News कभी कल मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • Advertisement for Vacant Non-Teaching Positions पर क्लिक करें।
  • यहाँ Apply Online (https://bbaunt.samarth.edu.in) लिंक पर क्लिक करें।
  •   आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहा पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा।
  •  अब आपके सामने सबमिट का एक विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  •  जैसे ही सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  •  अब आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से लॉगिन कर लेना होगा।
  •  अब आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरना होगा।
  •  अब आपको अपने सभी स्कैन किए हुए दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  •  अब आपको अपना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा।
  •  आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट करना होगा।
  •  जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Official WebsiteClick Here

निष्कर्ष :

BBAU Non-Teaching Recruitment 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय में नौकरी के साथ आपको आकर्षक वेतन, स्थायी करियर और बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। यदि आप पात्रता मापदंड पूरा करते हैं, तो आवेदन की अंतिम तिथि से पहले फॉर्म जरूर भरें।

Also Read : 

Scroll to Top