Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : BPSSC ने जारी की फोटो व सिग्नेचर गलतियों वाली Rejected List – उम्मीदवार करें दस्तावेज़ Re-Upload

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : बिहार में दरोगा (Sub Inspector – SI) बनने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। Bihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC) ने Bihar Daroga (SI) Recruitment 2025 के लिए उन उम्मीदवारों की Rejected List 2025 जारी कर दी है जिनके आवेदन में फोटो या सिग्नेचर से संबंधित त्रुटियाँ, दस्तावेजों की कमी या गलत फॉर्मेट की वजह से आवेदन मान्य नहीं किया गया था।



BPSSC द्वारा जारी इस सूची में स्पष्ट रूप से उन सभी उम्मीदवारों के नाम, आवेदन संख्या और गलती का कारण दर्ज है, ताकि अभ्यर्थी अपनी गलती को सुधारकर समय रहते Document Re-upload कर सकें। इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं—जैसे Rejected List डाउनलोड लिंक, Re-upload प्रक्रिया, क्या-क्या गलतियां होती हैं, दस्तावेजों का सही फॉर्मेट, री-अपलोड की अंतिम तिथि और आगे की चयन प्रक्रिया

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : Overview

Recruitment BoardBPSSC, Patna
Name of ArticleBihar Daroga (SI) Rejected List 2025
Type of ArticleLatest Update
Total Post1799
Reupload Date26 December 2025 To 03 December
Official WebsiteClick Here

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : Full Information

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप Bihar Police SI 2025 अंतर्गत आवेदन किए थे। तो आप सभी के लिए काफी बड़े अपडेट है, क्योंकि BPSCC ने 25 नवंबर को एक नोटिफिकेशन जारी किया है|




जिसमें वह उम्मीदवारों के नाम बताएं हैं जिनकी फॉर्मेट में फोटो और सिग्नेचर साफ नहीं आए हैं यह पीडीएफ आपको नीचे लेकर अंत में मिल जाएगी या आप पर BPSCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं अच्छी बात यह है कि यह फॉर्म पूरी तरह रिजेक्ट नहीं हुए हैं आप पर इनमें सुधार कर सकते हैं




तो अगर आपका भी नाम उसे लिस्ट में पाया जाता है तो आप 26 नवंबर 2025 से अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी से लॉगिन करके आप अपना डॉक्यूमेंट रे अपलोड कर सकते हैं अगर उसे समय पर अपलोड नहीं करते हैं तो आपका फॉर्म पूरी तरह से रिजेक्ट कर दिया जाएगा. डॉक्यूमेंट अपलोड करने की। अगर अंतिम तिथि की बात की जाए, तो आप 3 दिसंबर 2025 तक डॉक्यूमेंट रे अपलोड कर सकते हैं।

Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : Important Date

EventsDates
Notification Release Date23 September 2025
Online Application Start Date26 September 2025
Online Application Last Date26 October 2025
Discrepancy Notice Release25 November 2025
Re-upload Photo/Signature Start26 November 2025
Re-upload Last Date03 December 2025
Prelims Exam Date (Expected)To be Notified
Mains Exam Date (Expected)To be Notified




BPSSC ने क्यों जारी की Rejected List 2025?

BPSSC ने प्रत्येक आवेदन को स्क्रूटनी के दौरान ध्यान से जांचा है। जिन उम्मीदवारों की फोटो, सिग्नेचर या दस्तावेज अपलोड करते समय त्रुटियाँ पाई गईं, उन्हें अस्थायी रूप से Reject किया गया है ताकि वे समय रहते अपनी गलती सुधार सकें।

इनमें सामान्य रूप से देखी गई त्रुटियाँ:

  • धुंधली या कम गुणवत्ता वाली फोटो
  • फोटो में चेहरे का आधा हिस्सा कटा हुआ होना
  • डार्क बैकग्राउंड या छाया वाली फोटो
  • फोटो का गलत साइज या गलत फॉर्मेट
  • सिग्नेचर बहुत छोटा/बहुत बड़ा होना
  • नीला/काला इंक स्पष्ट न दिखना
  • सिग्नेचर बॉक्स के बाहर किया गया हस्ताक्षर
  • दस्तावेज़ PDF का गलत साइज
  • उल्टा अपलोड किया गया दस्तावेज़
  • फोटो में कैप, गॉगल्स, मास्क आदि पहना होना

BPSSC चाहता है कि सभी आवेदन मानक अनुसार हों, इसलिए उम्मीदवारों को पुनः मौका दिया गया है।




Bihar SI Rejected List 2025 कैसे डाउनलोड करें? (Step-by-Step Guide)

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम Rejected List में है या नहीं, तो नीचे दिए गए सरल स्टेप्स का पालन करें:

  • BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट खोलें https://bpssc.bih.nic.in
  • होमपेज पर दिखने वाले लिंक “Police Sub Inspector 2025 – Rejected Candidates List” पर क्लिक करें।
  • एक PDF फाइल डाउनलोड होगी जिसमें सभी Reject उम्मीदवारों की सूची होगी।
  • PDF में अपनी Application ID, नाम या पिता का नाम सर्च करें।
  • अगर आपका नाम सूची में है, तो उसमें Reject होने का कारण भी लिखा होगा।

यह सूची पूरी तरह पारदर्शिता रखते हुए जारी की गई है।




Bihar Daroga Rejected List 2025 & Re-upload Photo/Signature?

फोटो और Signature & Documents Reupload अपलोड करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपनी आवेदन फार्म को सुधार कर सकते हैं।

  • Documents Reupload करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने Login का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा।
  • अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा, जहां पर आप कोई भी गलती का सुधार कर सकते हैं।
  • अंत में आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका डॉक्यूमेंट Reupload हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप आसानी से अपने आवेदन फार्म को सुधार कर सकते हैं।



Bihar Daroga (SI) Rejected List 2025 : Important Links

Rejected List DownloadClick Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top