Bihar Jamin Survey Online Form 2024

Bihar Jamin Survey Online Form 2024 : बिहार जमीन सर्वे के लिए ऐसे करे घर बैठे ऑनलाइन आवेदन

Bihar Jamin Survey Online Form 2024

बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है | ऐसे में सभी व्यक्ति को अपने जमीन का सर्वे करवाने के लिए फॉर्म भरकर जमा करना होगा | तो आज हम आपको बताने वाले है की आप किस प्रकार से खुद से ऑनलाइन के माध्यम से सर्वे फॉर्म को भरकर जमा कर सकते है | बिहार जमीन सर्वे का फॉर्म आप ऑनलाइन या फिर ऑनलाइन के माध्यम से भरकर जमा कर सकते है | ये सर्वे फॉर्म भरना सभी के लिए आवश्यक है आप चाहे तो ऑफलाइन शिविर में जाकर या फिर खुद से ऑनलाइन के माध्यम से सर्वे का फॉर्म भरकर जमा करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े |




Bihar Jamin Survey Online Form 2024 बिहार जमीन सर्वे में कौन-कौन से कागजात की जरूरत होती है, सर्वे के समय आपको कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना है और इस फॉर्म को ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से किस प्रकार से आप भरकर जमा कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी गयी है | बिहार जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे | 

Bihar Jamin Survey Online Form 2024 बिहार जमीन सर्वे रैयतों के कर्त्तव्य

=>किस्तवार एवं खानापूरी के समय रैयत को यथासंभव जमीन पर उपस्थिति रहना चाहिए |
=>जरूरत पड़ने पर सरजमीन पर भी घूमकर अपनी जमीन की चौहद्दी बताना चाहिए |
=>अपनी जमीन की मेड़ को ठीक-ठाक बना दे और उसे सीमांकित कर ले |
=>जमीन का विवरण चौहद्दी के साथ प्रपत्र-2 में खेसरावार भरकर शिविर में जमा कर दे |
=>स्व-घोषणा (प्रपत्र-2) के साथ निम्न कागजात संलग्न करे |
=>जमाबंदी संख्या की विवरणी/ मालगुजारी रसीद की छायाप्रति (यदि उपलब्ध हो तो)
=>खतियान की नकल (यदि उपलब्ध हो तो) |



=>मृत जमाबंदी रैयत की मृत्यु की तिथि/मृत्यु का प्रमाण पत्र की छायाप्रति
=>आवेदन या हित अर्जन करनेवाले का मृतक का वारिस होने का प्रमाण |
=>सक्षम न्यायालय का आदेश हो , तो उसकी सच्ची प्रति |
=>रैयत अपनी वंशावली प्रपत्र 3 (I) में भरकर संलग्न कागजात के साथ शिविर में जमा करेगे |
=>प्रपत्र -7 एवं L.P.M. मिलने के बाद ठीक से जाँच कर ले , गलत होने पर प्रपत्र-8 में आपत्ति दे
=>सुनवाई के दौरान ससमय उपस्थित होकर अपना पक्ष रखे |
=>प्रारूप अधिकार अभिलेख/ मानचित्र की जाँच कर ले, गलती हो तो प्रपत्र-14 में आपत्ति दायर करे |
=>अंतिम रूप से तैयार अधिकार-अधिलेख एवं मानचित्र का अवलोकन कर ले, गलत हो तो प्रपत्र-21 में आपत्ति दे |
=>अधिकार अभिलेख (खतियान) की एक प्रति शिविर या बंदोबस्त कार्यालय से अवश्य प्राप्त कर ले |



Bihar Jamin Survey Online Form 2024 Important Documetns 

=>जमीन का रकबा , चौद्द्दी , खेसरा की जानकारी

=>स्वघोषणा पत्र

=>मालगुजारी रसीद की फोटोकॉपी

=>खतियान की नकल

=>रैयत से संबंध के लिए आधार कार्ड

=>जमाबंदी मृतक के नाम सही तो उनके मृत्यु का प्रमाण पत्र

=>कोर्ट का कोई आदेश हो तो उसकी फोटोकॉपी



Bihar Land Survey Apply Online ऐसे करे सर्वे फॉर्म डाउनलोड 

=>बिहार जमीन सर्वे फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

=>इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |

=>वहां जाने के बाद आपको स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र-2 डाउनलोड करे का विकल्प मिलेगा |

=> जिस पर क्लिक करके आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है | 



Bihar Land Survey Form Online Apply ऐसे करे सर्वे के लिए आवेदन 

Bihar Jamin Survey Online Form 2024 ऐसे करे सर्वे के लिए ऑफलाइन आवेदन

Bihar Jamin Survey Online Form 2024 : इस फॉर्म को ऑफलाइन के माध्यम से भरने के लिए आपको अपने क्षेत्र में लगे सर्वे शिविर में जाना होगा | वहां जाने के बाद आपको वहां मौजुद अधिकारी से जमीन सर्वे का फॉर्म प्राप्त करना होगा | इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो को स्व-अभिप्रमाणित करके सर्वे फॉर्म के साथ लगाकर कर उसी शिविर में जमा कर देना है | इसके बाद आपको एक रसीद मिलेगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |


Bihar Jamin Survey Online Form 2024 ऐसे करे सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन

बिहार जमीन सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा | वहां जाने के बाद आपको स्व-घोषणा हेतु प्रपत्र-2 यहाँ से समर्पित करे का लिंक मिलेगा | जिस पर आपको क्लिक करना होगा | इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा | जहाँ आपको इसके लिए आवेदन करने का फॉर्म देखने को मिल जायेगा | जिसके माध्यम से आप सर्वे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



Bihar Jamin Survey Online Form 2024 Important Links 
Survey Form Online Apply Click HereNew Image
प्रपत्र 2 ( रैयत के लिए ) Click Here
सर्वे वंशावली फ़ॉर्म 3 (1) Click Here
सर्वे वंशावली फ़ॉर्म 3 (1.1) Click Here
Home Page Click Here
PM Kisan 18th Installment Date Click Here 
Official Website Click Here 



Scroll to Top