Bihar Labour Card Online Apply 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022 | Labour card online Apply 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022

Labour card online Apply 2022

Bihar Labour Card Online Apply 2022 :- बहुत सारे श्रमिक है जो की अपना लेबर कार्ड बनवाना चाहते है पर उनको जानकारी नहीं है की लेबर कार्ड के लिए कैसे आवेदन होता है और हम कैसे अपना नया लेबर कार्ड बनवा सकते है तो आज मै आपको जानकारी देने वाला हूँ की कैसे आप लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ऑनलाइन घर बैठे अगर आप बिहार के श्रमिक है तो ऐसे में सरकार के द्वारा आपके लिए सरकार ने ऑनलाइन का सुविधा दिया है आप घर बैठे अपना आवेदन कर सकते है और अपना लेबर कार्ड बनवा सकते है |




लेबर कार्ड बनवाने के बहुत सारे लाभ श्रमिक को दिया जाता है इसमें आपको नगद राशी के साथ साथ बहुत सारे तरह से सरकार के द्वारा लाभ दिया जाता है अगर आप भी इन सभी का लाभ लेना चाहते है तो कैसे आवेदन करना है और क्या क्या लाभ आपको मिल सकते है सब कुछ मै आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ तो इस पोस्ट को पूरा जरुर देखे साथ ही इसी पोस्ट में आपको आवेदन का लिंक भी मिल जायेगा तो आप खुद से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी उस लिंक के माध्यम से कर सकते है |


इन्हें भी देखे :- PMEGP Loan Yojna 2022  (पीएमइजीपी) | मिलेगा 25 लाख तक लोन 9 लाख माफ़

Bihar Labour Card Online Apply 2022 Eligibility

  • Bihar Labour Card Online Apply 2022 श्रमिक को बिहार का निवासी होना जरुरी है अगर आप बिहार कजे स्थाई निवासी है तो आप इस लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
  • लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन करने के लिए आपका उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिये और अधिकतम 60 वर्ष तक के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऐसे मजदुर जो कम से कम 12 महीने या कम से कम 90 दिन तक काम किया हो वही इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • इस लेबर कार्ड का लाभ सिर्फ असंगठित मजदुर ही ले सकते है और वही श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते है |





इन्हें भी देखे :- pm kisan next installment 12th installment date | इस दिन मिलेगा पीएम का अगला क़िस्त

Bihar Labour Card कौन कौन बनवा सकते है 

  1. भवन निर्माण व सडक निर्माण के अकुशल कारीगर व मजदुर|
  2. राजमिस्त्री |
  3. राजमिस्त्री का हेल्पर |
  4. बढई |
  5. लोहार |
  6. पेंटर |
  7. इलेक्ट्रीशियन |
  8. टाईल मिस्त्री |
  9. अन्य किसी भी प्रकार के निर्माण श्रमिक इसके लिए आवेदन कर सकते है |



Bihar labour card का लाभ

  • मातृत्व लाभ :- महिला श्रमिक को 2 बच्चे के लिए 90 दिन का मजदूरी का पैसा
  • शिक्षा के लिए सहायता :- श्रमिक के बच्चे को पढने के लिए 5 हजार से ले कर 20 हजार तक का लाभ दिया जायेगा
  • नकद पुरस्कार :- श्रमिको के बच्चो को मेट्रिक इंटर में अच्छा अंक लाने पर 10 से 25 हजार रूपए का पुरस्कार
  • साईकिल कार्य योजना :- श्रमिको को साईकिल खरीदने के लिए 3500 रूपए का लाभ दिया जायेगा
  • औजार क्रय योजना :- श्रमिको को औजार खरीदने के लिए 15 हजार रूपए तक का अनुदान दिया जायेगा
  • भवन मरम्मती योजना :- इस में लेबर कार्ड धारको को 20 हजार का लाभ दिया जाता है जिस से वो अपने भवन का मरम्मती करवा सकते है |
  • वार्षिक चिकित्सा लाभ :- इस योजना के अंतर्गत लेबर कार्ड धारको को 3000 हजार रूपए का लाभ हर साल दिया जायेगा
  • पेंशन :- 60 वर्ष की उम्र पूरा होने के बाद 1 हजार रूपए का पेंशन हर महीने दिया जायेगा लेबर कार्ड धारको को





इन्हें भी देखे :- Bihar Asha Vacancy 2022 | Bihar Swasth samiti Asha Vacancy| बिहार पंचायत स्तर की बहाली

Bihar Labour Card Online Apply 2022 (आवेदन)

Bihar Labour Card Online Apply 2022 के लिए आप आवेदन 2 तरह से कर सकते है इसके लिए आवेदन आप ऑनलाइन भी कर सकते है साथ में आप इसके लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे लिंक मिल जायेगा वहां से आप आवेदन कर सकते है पर अगर आपको ऑफलाइन आवेदन करना है तो इसके लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते है |



Bihar Labour Card Online Apply 2022 ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने जन प्रतिनिधि से मिल सकते है वो आपका आवेदन ऑफलाइन के लेकर विभाग में जमा कर देने और दूसरा में आप खुद से श्रम संसाधन विभाग जिसे हम लोग लेबर ऑफिस बोलते है अपने जिले में जा कर खुद भी ऑफलाइन फॉर्म भर कर जमा कर सकते है और आपका लेबर कार्ड ऑफलाइन ही बना दिया जायेगा



Bihar Labour Card Online Apply 2022 Important Link

Labour card Apply  Click Here
Pm Awas Yojana Gramin List 2022 Click Here
Bihar Civil Court Vacancy 2022 Click Here
Official Website Click Here



Scroll to Top