Bihar Nira Anudan Yoajna 2022
Bihar Nira Anudan Yojana Online Apply 2022
बिहार में निरा उत्पादक को मिलेगा 1 लाख रूपये और प्रतिमाह 1 हजार रूपये
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 | Bihar Nira Anudan Yojana Online Apply 2022 | बिहार में निरा उत्पादक को मिलेगा 1 लाख रूपये और प्रतिमाह 1 हजार रूपये
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 :- बिहार सरकार की तरफ से की गई घोषणा के अनुसार बिहार राज्य में सराब बंदी हो चुकी है |जिससे की बिहार में सराब का कारोबार ख़त्म हो चूका है |इसी को देखते हुए बिहार सरकार की तरफ से कारोबार को बढ़ावा देने के लिए निरा उत्पादन का कम शुरु करने की सलाह दी गई है |इसके लिए बिहार सरकार की ओर से 1 लाख रूपये तक की सहायता राशी प्रदान की जाएगी |
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 बिहार राज्य का कोई भी व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत अपने कारोबार को शुरु कर सकता है |इस के साथ ही उन्हें निरा का कारोबार करने के लिए उन्हें लाइसेंस भी दिया जायेगा |अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत लाभ लेना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़ें |इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी निचे दी गई है |
यह भी पढ़े :- Aadhar card mobile number Link online 2022 | अब घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 क्या है ?
बिहार सरकार की ओर से बिहार निरा अनुदान योजना की सुरुआत की गई है |जैसा की आप जानते है |की विहार में बहुत पहले ही सराब बंदी हो चुकी है |जिससे की बहुत से लोगों का कारोबार ख़त्म हो चूका है |इसी को देखते हुए बिहार सरकार की ओर से निरा उत्पादन का कारोबार करने की सलाह दी जा रही है |निरा नसा मुक्त होता है |और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होता है |इसी लिए बिहार सरकार ने इस योजना पर अनुदान देने का फैसला भी किया है |
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार की ओर से निरा का कारोबार करने वाले लोगों को 1 लाख रूपये की सहायता राशी प्रदान की जाएगी |इसके साथ ही सात महीने तक 1-1 हजार रूपये दिए जायेंगे |इसके साथ ही इस कारोबार को करने के लिए बिहार सरकार की तरफ से लाइसेंस भी दिया जायेगा |जिससे की आप बिना परेशानी के इस काम को कर पाएंगे |
यह भी पढ़े :- Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2022 | Bihar Parichari Vacancy 2022
निरा क्या है ?
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 निरा एक प्रकार का पेय पदार्थ है |इसका निर्माण ताड़ और खजूर के पेड़ों से किया जाता है |तार और खजूर के पेड़ों से (तारी ) का निर्माण किया जाता है |ठीक उसी प्रकार से सूर्योदय से पूर्व निरा का निर्माण भी किया जाता है |ये निरा किसी भी प्रकार से हानिकारक नहीं होता है |
किस प्रकार से होता है निरा का उत्पादन
निरा का उत्पादन ताड़ और खजूर के पेड़ों से किया जाता है |ग्रामीण क्षेतों में अक्सर ताड़ और खजूर के पेड़ों से ताड़ी का निर्माण किया जाता है |ठीक उसी प्रकार से ताड़ और खजूर के पेड़ों से इस निरा का भी उत्पादन किया जाता है |निरा सूर्ययोदय के पूर्व ही निकल लिया जाता है इस निरा को 15 दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है |
ऐसे करें निरा कारोबार लाइसेंस के लिए आवेदन
इस कारोबार को शुरु करने के लिए सबसे पहले आपको जिले के मद निषेध विभाग से बात करनी होगी |जिसके बाद वो आपको एक निरा का करिबर करने के लिए लाइसेंस जारी करेगी |जिसके बाद आप अपने क्षेत्र में निरा का स्टाल लगाकर इसका कारोबार कर सकते है |
यह भी पढ़े :- Aadhar Center Operator ID | अब ऐसे मिलेगा आधार सेण्टर
Bihar Nira Anudan Yoajna 2022 महत्वपूर्ण लिंक्स
Mukhyamantri Gram Parivahan Yojana 2022 :- यहाँ क्लिक करें
Bihar Machhali Palan Vibhag Online Apply 2022 :- यहाँ क्लिक करें
Aadhaar Card Mobile Number Link Online 2022:- यहाँ क्लिक करें
Bihar Ration Card Online Check Status :- यहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट :- यहाँ क्लिक करें