WhatsApp Image 2025 10 18 at 14.23.29 a0b65f99

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : 23,175 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू – पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने राज्य के विभिन्न विभागों में इंटर (10+2) योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी भर्ती निकाली है। आयोग ने द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए संशोधित विज्ञापन संख्या 02/23 (A) जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 23,175 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 अगर आप बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक एंड तक पढ़े। इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके.

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Overview

आयोग का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), पटना
भर्ती का नामबिहार इंटर लेवल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025
विज्ञापन संख्या02/23 (A)
कुल पदों की संख्या23,175
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि15 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि25 नवंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : जाने कब से होगा आवेदन

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदकों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे। आपसे बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि इसके लिए आवेदन में करने का लिंक फिर से एक्टिव कर दिया गया है।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025  इस बहाली के अंतर्गत कुल 23,175 पद होने वाली है, जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदकों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Important Date

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ15 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 नवंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि25 नवंबर 2025
प्रारंभिक परीक्षा तिथिशीघ्र सूचित की जाएगी

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Post Details

इस बहाली के अंतर्गत किस पोस्ट के लिए कितना पद होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

Post Name

Total Vacancies

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Various Departments

11,976

File Inspector (फाइलरिया इंस्पेक्टर) – Labour Department

534

Assistant Instructor (सहायक अनुदेशक) – Cabinet Secretariat

22

Panchayat Secretary (पंचायत सचिव) – Panchayati Raj Department

3,532

Revenue Employee (राजस्व कर्मचारी) – Revenue & Land Reforms Department

3,559

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Panchayati Raj Department

171

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Mines & Geology Department

58

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Transport Department

89

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Urban Development & Housing Department

2,039

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – SC/ST Welfare Department

238

Typist-cum-Clerk (टंक-सह-लिपिक) – Cabinet Secretariat

19

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Animal & Fishery Resources Department

12

Junior Regional Inspector (कनीय क्षेत्रीय निरीक्षक) – Co-operative Department

133

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Directorate of Economics & Statistics

534

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Horticulture Directorate, Agriculture Department

48

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Directorate of Cultural Works

38

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Prosecution Directorate (Home Department)

69

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Bihar Fire Service

4

Lower Division Clerk (निम्नवर्गीय लिपिक) – Science & Technology Department

281

Total

23,175

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए, जिसके पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं:

  • उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • साथ ही, कई पदों के लिए कंप्यूटर संचालन और हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण का ज्ञान आवश्यक है।
  • जिन पदों के लिए अतिरिक्त तकनीकी योग्यता की मांग है, उसकी जानकारी विज्ञापन में दी गई है।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Age Limit

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य वर्ग (पुरुष)18 वर्ष37 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष)18 वर्ष40 वर्ष
सभी वर्ग की महिलाएँ18 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष व महिला)18 वर्ष42 वर्ष

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Application Fee

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं

वर्गशुल्क
सामान्य / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / अन्य राज्य के उम्मीदवार₹100/-
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / केवल बिहार राज्य के निवासी महिला उम्मीदवार₹100/-
भुगतान का माध्यमऑनलाइन (Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Important Documents

इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है आवेदन करते समय यह सभी दस्तावेज अपने पास रखना होगा.

  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Photo
  • Computer Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Signature
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Residence Certificate

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अध्ययन5050
सामान्य विज्ञान और गणित5050
तर्कशक्ति / सामान्य ज्ञान5050
कुल150150 अंक

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Selection Process

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): सबसे पहले 150 अंकों की प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमे सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता। आपको क्वालीफाइंग के लिए कम से कम 30% अंक चाहिए।
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam): जो उम्मीदवारों प्रारंभिक परीक्षा पास होते हैं उनकी 400 अंकों की मुख्य परीक्षा होगी, जिसमे सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य अध्ययन (200 अंक), सामान्य गणित/मानसिक क्षमता/तर्कशक्ति (100 अंक) होंगे।
  • कौशल परीक्षण (Skill Test): जिन पदों के लिए computer knowledge और typing मांगी है उनका टाइपिंग टेस्ट हो सकता है।
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): लास्ट में मुख्य परीक्षा पास करने वालों के दस्तावेज़ों को चेक किया जायगा।

How To Apply Step By Step Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025

आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से है:

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025

  • अब आपके सामने “Inter Level Combined Competitive Exam 2025 (Advt. No. 02/23(A))” लिंक पर क्लिक करें।
  • New Registration” पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
  • पंजीकरण के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • शैक्षणिक योग्यता, फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।
  • सबमिट करने से पहले आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक जाँच लें।
  • अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य लें।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar SSC Inter Level Vacancy 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Candidate LoginClick Here
Official NoticeClick Here
Bihar Security Guard Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here
Scroll to Top