Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025

Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : 10वीं पास के लिए शानदार मौका ऐसे आवेदन करें

Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : बिहार सरकार द्वारा स्वच्छता और स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कई महत्वपूर्ण योजनाएं और भर्तियां निकाली जाती हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 को लेकर युवाओं के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह भर्ती विशेष रूप से उन अभ्यर्थियों के लिए एक शानदार अवसर है जो मैट्रिक (10वीं) पास हैं और अपने ही जिले या पंचायत स्तर पर सरकारी कार्य के माध्यम से रोजगार पाना चाहते हैं।



इस लेख में हम बिहार स्वच्छता साथी भर्ती 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी आसान और सरल हिंदी में देने जा रहे हैं, ताकि उम्मीदवार बिना किसी भ्रम के आवेदन प्रक्रिया को समझ सकें।

 इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके

Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Overview

Name of ArticleBihar Swachhta Sathi Vacancy 2025
Type of ArticleLatest Job
Total Post28
Post Nameस्वच्छता साथी
Apply ModeOffline
Official WebsiteClick Here

Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Full Information

हम अपनी इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे अगर आप 10वीं पास कर चुके है और आप एक नई बहाली का इंतजार कर रहे हैं तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि बिहार जिला स्तरीय बहाली निकली गई है जो की स्वच्छता साथी के पद होने वाली है तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो केवल आप पर 10वीं पास है तो आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं



Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Important Date

EventDate
Application Start Date20 December 2025
Application Last Date31 December 2025
Apply ModeOffline

Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Post Details

Post NameNumber of Post
स्वच्छता साथी (नगर निगम स्तर)13
स्वच्छता साथी (नगर परिषद स्तर)10
स्वच्छता साथी  (नगर पंचायत स्तर)05
Total Post28




Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : पात्रता

बिहार में निकाली गई बहाली स्वच्छता साथी के पदों पर आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई गई है जो की कुछ इस प्रकार से है

  •  स्वच्छता साथी कोई भी भारतीय हो सकता है परंतु स्थानीय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी इस बहाली के अंतर्गत
  •  आवेदक का उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
  •  आवेदक को कम से कम मैट्रिक पास होना अनिवार्य है
  •  आवेदन की आवाज साफ हो ताकि वह अच्छे से कम्युनिकेट कर सके
  •  आवेदको को स्वच्छता से संबंधित कार्यों में कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए
  •  आवेदकों को Waste Picker, Citizen Leader, SHG Member,Swachhagarhi, Sanitation, Brand Ambassador एवं NULM, ASHA, Aganwadi, Youth NGOs, Community Based Organizations से संबंधित व्यक्ति या अन्य कोई भी आवेदन कर सकते हैं




Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : मिलने वाला लाभ

अगर आप जाना चाहते हैं कि स्वच्छता साथी का लाभ क्या-क्या मिलता है जिसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक बताई गई है जो कि कुछ इस प्रकार से हैं

  •  कार्य अवधि 5 घंटे प्रतिदिन न्यूनतम होगी।
  •  छुट्टी हेतु निकाय की प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
  •  मानदेय प्रत्येक माह की 1 से 5 तारीख तक देय होगा।
  • मानदेय कर्मी के बैंक खाते में भेजा जायेगा।
  •  स्वच्छता साथी को  Contractual Basis पर एक वर्ष के लिए Hire किया जायेगा।
  •  प्रतिदिन 300 की दर से प्रतिमा 20 दिन का मानदेय 6000 रुपया मिलेगा
  •  प्रत्येक स्वच्छता साथी को प्रत्येक वर्ष 200 दिनों के लिए Engage किया जायेगा।
  •  सभी स्वच्छता साथी को मॉनिटर करने की जिम्मेदारी लोक स्वच्छता पदाधिकारी की होगी।
  •  छुट्टी एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले लोग स्वच्छता पदाधिकारी देखेंगे।




Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Important Documents

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है

  •  आधार कार्ड
  •  दसवीं कक्षा का मार्कशीट
  •  जाति प्रमाण
  •  आवास प्रमाण पत्र
  •  फोटो
  •  आवेदन




स्वच्छता साथी का कार्य और जिम्मेदारियां

स्वच्छता साथी का कार्य केवल सफाई करना ही नहीं होता, बल्कि उन्हें कई जिम्मेदारियां निभानी होती हैं:

  • गांव/वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखना
  • लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना
  • कचरे का सही तरीके से निपटान सुनिश्चित करना
  • खुले में शौच रोकने के लिए जागरूकता अभियान
  • सरकारी स्वच्छता योजनाओं की जानकारी देना
  • पंचायत या नगर निकाय को नियमित रिपोर्ट देना

यह कार्य समाज सेवा से जुड़ा हुआ होता है और इसमें स्थानीय लोगों के साथ सीधा संपर्क रहता है।




Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : आवेदन प्रक्रिया

अगर इस बहाली के अंतर्गत आवेदक आवेदन करना चाहते हैं तो हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे की आवेदन प्रपत्र  संबंधित दस्तावेज के साथ दिनांक 31-12-2025 तक नगर  पंचायत चिवड़ा कार्यालय में समय 4:00 अपराह्न तक अस्वीकार किए जाएंगे आवेदन समय के साथ उपस्थित होकर जमा करना है किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से भेजे गए आवेदन पर विभाग द्वारा कोई भी विचार नहीं किया जाएगा और आपका आवेदन दावा मान्य नहीं होगा।



Bihar Swachhta Sathi Vacancy 2025 : Important Links

Check NoticeClick Here
Home PageClick Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top