E-Shram Card | E-Shram Card Registration
E-shram card online apply | E Shramik Apply Online
Apply Online, Download
E-shram card online apply :- भारत सरकार के तरफ से भारत के सभी राज्यों के सभी असंगठित माजुरो के लिए एक नयी योजना लागु की गयी है ऐसे में वैसे सभी मजदुर अपना रजिस्ट्रेशन इसमें करवा सकते है और सरकार द्वारा दिए जाने वाले योजनो का लाभ ले सकते है
इस योजना का नाम है E-shram Card अब ये E-shram Card होता क्या है कौन कौन से लोग अपना E-shram Card बनवा सकते है आज हम आपको जानकरी देने वाले है साथ में अगर आप खुद से घर बैठे अपना E-shram Card बनवाना चाहते है तो ऐसे में आपको इस पोस्ट में ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी मिल जायेगा वहां से आप खुद आवेदन कर सकते है
What Is E Sharm Card ? ( इ-श्रम कार्ड क्या होता है ? )
केंद्र सरकार के तरफ से मजदुर वर्ग के लोगो के लिए एक पोर्टल का लौन्च किया है | इसके तहत सभी मजदूरों का डाटा केंद्र सरकार के पास भेजा जायेगा | और सभी मजदुर वर्ग के लोग को ई-श्रम कार्ड प्रदान किया जायेगा | तो ऐसे लोग जो निचे दिए गये मजदुर श्रेणी में आते है | उन्हें जल्द से जल्द इसके तहत आवेदन करना होगा | इस कार्ड से मजदुर को बहुत लाभ मिलता है |
E-shram card online apply के लिए आवेदन के लिए कौन कौन से लोग योग्य है
E-Shram Card के लिए वो लोग योग्य है जो किसी भी संगठन से जुड़े हुए नहीं है और साथ ही ना वो आयकर दाता हो | वैसे मजदुर और किसान आवेदन कर के इसका लाभ ले सकते है चाहे वो किसी भी प्रकार का काम करते है वो इस कार्ड के लिए योग्य है और इसका लाभ ले सकते है साथ ही उनकी उम्र 16 वर्ष से ले कर 60 वर्ष के बीच में होना चाहिए वो लोग खुद से आवेदन कर के या किसी नजदीकी CSC सेण्टर के माध्यम से अपना कार्ड बनवा सकते है .
E-shram card online apply के लिए इन वर्गो के मजदुर आवेदन कर सकते है
छोटे और सीमांत किसान,कृषि मजदूर,बढई का रेशम उत्पादन कार्यकर्ता,नमक श्रमिक,टेनरी वर्कर्स,फसल बांटें ईंट भट्ठा श्रमिक,सीएससी,मछुआरे देखा मिल श्रमिक,पशुपालन मजदूर,बीडली रोलिंग,लेबलिंग और पैकिंग,भवन और निर्माण श्रमिक,चमड़ा श्रमिक,धात्रियों,घरेलू श्रमिक,नाइयों,सब्जी और फल विक्रेता,समाचार पत्र विक्रेता,रिक्शा खींचने वाले,ऑटो चालक,रेशम उत्पादन श्रमिक,,घर की नौकरानी,सड़क विक्रेताओं,मनरेगा कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता,दूध डालने वाले किसान,प्रवासी मजदूरों
E-Sharm Card Benefits ई श्रम कार्ड के फायदे
E Sharm Card Benefits In Hindi
- सभी पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।
- आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये।
- सामाजिक सुरक्षा लाभ ई-श्रम पोर्टल के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।
E-Shram Card Registration Important Links ( महत्वपूर्ण लिंक )
ऑनलाइन आवेदन :- यहाँ क्लिक करे
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना :- यहाँ क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट :- यहाँ क्लिक करे
जरुर पढ़े
- Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021 | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
- PM Kisan Samman Nidhi List Check 2021 For Next Installment
- Bihar Pollution Check Center Subsidy 2021 | प्रदुषण जाँच के केंद्र अनुदान 2021
- UPPSC Computer Operator Recruitment 2021 | UPPSC Recruitment 2021 for Programmer, Computer Operator and Manager Posts
Pingback: Swadesh Skill Card Apply 2021 | स्वदेश स्किल कार्ड योजना - Ytrishi.in
Pingback: Voter Card Online Apply 2022 | Voter card online - Ytrishi.com
Pingback: E Shram Card Pension Yojna 2021 | ई-श्रम कार्ड पेंशन योजना मिलेगा 3000 रूपये प्रतिमाह - Ytrishi.com