How to link voter ID with Aadhaar card

How to link voter ID with Aadhaar card | Voter card Aadhar Link online 2022 | वोटर कार्ड आधार लिंक ऐसे करे घर बैठे

How to link voter ID with Aadhaar card

Voter card Aadhar Link online

वोटर कार्ड आधार लिंक ऐसे करे घर बैठे

How to link voter ID with Aadhaar card :- वोटर कार्ड में आधार लिंक करने के लिए सरकार के द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है अगर आप एक वोटर कार्ड धारक है तो अभी आप अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड को लिंक कर सकते है इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं होगी आप घर बैठे की अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर पाएंगे कैसे आपको अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है इसके लिए मै आपको पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हूँ की आप कैसे कर सकते है




How to link voter ID with Aadhaar card इसके लिए आपको कुछ छोटी से प्रक्रिया करनी होगी अब कैसे क्या करना ह है और इस से क्या लाभ होगा और कुय आपको वोटर कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करवाना चाहिये सब कुछ मै इस पोस्ट में बताने वाला हूँ साथ ही इसी पोस्ट में आपको ऑनलाइन लिंक भी मिल जायेगा तो आप खुद से इस लिंक की मदद से अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड को जोड़ पाएंगे


इन्हें भी देखे :- Bihar Asha Vacancy 2022 | Bihar Swasth samiti Asha Vacancy| बिहार पंचायत स्तर की बहाली

Voter card Aadhar Link के लाभ

Voter card Aadhar Link कुय आपको करना चाहिये और क्या इस से लाभ आपको मिल सकता है ये सबसे पहले मै आपको बता देता हूँ Voter card Aadhar Link करने से ये प्रमाणित होता है की आप इस वोटर कार्ड के सही हक़दार है कुय्की बहुत सारे लोग गलत तरह से अपना 1 से ज्यादा वोटर कार्ड बनवा लिए है तो ऐसे में वो अलग अलग जगह वोट देते है



तो इसलिए सरकार समय समय पर वोटर कार्ड को बंद करते रहती है तो अगर आप अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक करवा लेते है तो ऐसे में आपका वोटर कार्ड कभी भी रद्द नहीं होगा कुय्की सरकार को जानकारी होगी की ये आपका वोटर कार्ड सही है तो ये लाभ आपको मिलने वाल है अगर आप अपने वोटर कार्ड को आधर कार्ड से लिंक करवाते है तो |




इन्हें भी देखे :- pm kisan next installment 12th installment date | इस दिन मिलेगा पीएम का अगला क़िस्त

Voter Card Aadhar लिंक की जरुरत क्या है ?

Voter card Aadhar Link के बारे में बहुत सारे लोग होंगे जिनको ये लगता होगा की इसकी जरुरत क्या है और कुय सरकार सभी को वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक करने को बोल रही है तो मै आपको ये भी बता देता हूँ की इसकी जरुरत कुय है | बहुत सारे लोग है जो की अपना वोटर कार्ड गलत तरह से 1 से ज्यादा बनवा चुके है ऐसे में वो हर जगह वोट देते है तो उनको रोकने के लिए और एक से ज्यादा वोटर कार्ड का उपयोग एक आदमी न कार सकते इसके लिए ये किया जा रहा है |



साथ ही बहुत सारे लोग है जिनका वोटर कार्ड में डिटेल्स गलत है और उनका असली डिटेल्स कुछ और है तो वोटर कार्ड में आधार लिंक करने से उनका असली डिटेल्स भी पता चल जायेगा और अगर उनके विवरणों में कुछ गलत होता है तो ऐसे में उनक सुधर भी कर दिया जायेगा इसलिए सरकार ने वोटर कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करने के लिए बोल है तो अगर आप एक वोटर कार्ड धारक है तो जरुर अपना वोटर कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करवा ले



How to link voter ID with Aadhaar card 

How to link voter ID with Aadhaar card इसके लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते है पहला तो है ऑनलाइन जो की आप खुद घर बैठे कर सकते है जिसके बारे में मै आपको निचे जानकारी देने वाला हूँ और दूसरा है ऑफलाइन आप ऑफलाइन भी अपने वोटर कार्ड में आधार कार्ड को लिंक करवा सकते है |



How to link voter ID with Aadhaar card offline इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड का एक छायाप्रति करवाना होगा उसके बाद आप को अपने BLO के पास जमा करना होगा उनके पास एक फॉर्म होता है जो की है 6b इस फॉर्म को ले कर आप उसको भर कर अपना आधार और वोटर कार्ड की छायाप्रति लगा कर BLO के पास जमा कर देना है  इस से आपका वोटर कार्ड में में आधार कार्ड लिंक कर दिया जायेगा ये तभी करे जब आपका ऑनलाइन किसी भी कारण से नहीं होता है कुय्की ऑनलाइन सबसे आसान है | How to link voter ID with Aadhaar card




इन्हें भी देखे :- Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2022 | झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना (JRFRY)

How to link voter ID with Aadhaar card Online

How to link voter ID with Aadhaar card Online अब मै आपको जानकारी देता हूँ की आप कैसे वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है इसके लिए आपको निचे NVSP वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा वहां से जा कर आप कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको वोटर कार्ड आधार लिंक पर क्लिक करना है |
  • आप nvsp की वेबसाइट पर चले जायेंगे उसके बाद आपको अपना एक अकाउंट बनाना है 
  • NVSP पर जाने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर के अपना रजिस्ट्रेशन कर के एक अकाउंट बनाना लेना है |
  • उसके बाद आपको अकाउंट लॉग इन करना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको   Form 6B-Information of Aadhaar Number by Existing Electors पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको कुछ डिटेल माँगा जायेगा जैसे आपका आधार नंबर 
  • उसके बाद आपको सारा डिटेल दे कर सबमिट कर देना है तो आपका आवेदन सबमिट हो जायेगा 
  • उसके बाद आपको एक ट्रैकिंग ID मिलेगा उस से आप अपने आवेदन की status चेक कर सकते है |



इन्हें भी देखे :- Bihar Birth Certificate Online Apply 2022 | बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

How to link voter ID with Aadhaar card Important Link

Voter card aadhar link  Click Here
Bihar Civil Court Vacancy 2022 Click Here
pm kisan next 12th installment date Click Here
Official Website  Click Here



Scroll to Top