JEE Main 2026

JEE Main 2026 Registration : NTA ने जारी की आधिकारिक अधिसूचना | 31 अक्टूबर से शुरू आवेदन, जानें Eligibility, Exam Date, Fees & Pattern

JEE Main 2026 : अगर आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और IIT, NIT, IIIT जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन का सपना देखते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 (Joint Entrance Examination Main) की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। JEE Main परीक्षा देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, जिसके माध्यम से देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।



आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको JEE Main 2026 से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे – जैसे पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, फीस, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस और महत्वपूर्ण लिंक आदि।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

JEE Main 2026 : Overview

Name of The ExamJoint Entrance Examination (JEE) Main 2026
Organization NameNational Testing Agency (NTA)
परीक्षा का उद्देश्यइंजीनियरिंग कॉलेजों (IIT, NIT, IIIT, GFTIs) में प्रवेश
Online Application Start Date31 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date27 नवंबर 2025
Application Form Correction Dateदिसंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में
Apply ModeOnline
Exam ModeCBT
Official WebsiteClick Here

JEE Main 2026 Notification Details

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए यह बता दे कि अगर आप पर Jee Mains आवेदन फार्म शुरू होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे थे, तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि Jee Mains परीक्षा 2026 को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। तो अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप पर 31 अक्टूबर 2025 से लेकर 27 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। 



JEE Main 2026 : Important Date

EventSession 1 (January 2026)Session 2 (April 2026)
Official Notification Released Date31 October 2025Updated Soon
Online Application Last Date31 October 2025Updated Soon
Online Application Last Date27 November 2025Updated Soon
Application Form Correction DateUpdated SoonUpdated Soon
Form Correction Last DateJanuary 1st WeekUpdated Soon
City Intimation Slip Released DateUpdated SoonUpdated Soon
Admit Card Released Date3-4 Before ExamUpdated Soon
Exam DateUpdated SoonUpdated Soon
Answer Key Released DateUpdated SoonUpdated Soon
Result DateUpdated SoonUpdated Soon




JEE Main 2026 : Eligibility Criteria

अगर आप Jee Mains परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा (Physics, Chemistry, Mathematics) के साथ पास की होनी चाहिए।
  • 2024 या 2025 में पास किए हुए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप किसी भी बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स के साथ 12वीं पास कर चुके हैं, तो आप Jee Mains परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.



JEE Main 2026 : Application Fee

अगर आप Jee Mains परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा, जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

CategoryFee in India (Rs.) Per PaperFee in Out Side India (Rs.) Per Paper
General Male (Paper 1/2A/2B)10005000
General Female (Paper 1/2A/2B)8004000
General EWS/OBC-NCL Male (Paper 1/2A/2B)9004500
General EWS/OBC-NCL Female (Paper 1/2A/2B)8004000
SC/ST/PwD Male/Female (Paper 1/2A/2B)5002500
Third Gender (Paper 1/2A/2B)5003000
Combined Paper (General Male)200010000
Combined Paper (General Female)16008000
Combine Papers (Gen-EWS/OBC Male)200010000
Combine Papers (Gen-EWS/OBC Female)16008000
Combine Papers (SC/ST/Pwd Male Female)10005000
Combined Papers (Third Gender)10005000




JEE Main 2026 Apply Documents

अगर आप Jee Mains 2026 में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसके संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • Aadhar Card
  • 12th Marksheet
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Email ID
  • Mobile Number
  • Passport Size Photo
  • Ews Certificate




Exam Pattern For JEE Main 2026

Subject NameNo. of QuestionMarks
भौतिकी (Physics)25100
रसायन (Chemistry)25100
गणित (Mathematics)25100
कुल75 प्रश्न300 अंक
  • प्रत्येक विषय में 20 MCQ और 5 Numerical Type प्रश्न होंगे।
  • गलत उत्तर पर 1 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • परीक्षा Computer-Based Test (CBT) के रूप में आयोजित होगी।




How To Apply Step By Step Jee Mains 2025?

अगर आप Jee Mains 2026 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से आगे आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NTA के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार से हैं।

रेड Screenshot 2025 11 02 202944 11zon

  • होम पेज पर आने के बाद अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

JEE Main 2026

  • अब आपके सामने आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अपने व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।




JEE Main 2026

  • जैसे ही सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसको आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
  • अब आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •  अब आपको अपने अनुसार पेपर (Paper 1/2A/2B) को ध्यान पूर्वक चुने।
  • अब आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद अब आपको आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम अपनाना होगा।
  • अंत में आपको फाइनल सबमिट का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



JEE Main 2026 Registration : Important Links

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Bihar Student Loan Scheme 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read : 

Scroll to Top