Jharkhand Home Guard Recruitment 2025

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : 737 पदों पर निकली भर्ती, जानें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा व अंतिम तिथि

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025  : अगर आप झारखंड राज्य में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (Home Guard Department, Jharkhand) ने होम गार्ड (Home Guard) के 737 पदों पर भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लिए निकाली गई है।




Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 इस लेख में हम आपको झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे — जैसे कि पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन तिथि, आवेदन शुल्क, वेतनमान और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आदि।

इस आर्टिकल के अंत में हम आपको डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा पूरा ले सके

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Overview

भर्ती का नामझारखंड होम गार्ड भर्ती 2025
कुल पदों की संख्या737 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
नौकरी का स्थानझारखंड राज्य
आवेदन शुरू होने की तिथि18 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि02 दिसंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Full Information

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते है आप सभी के जानकरी के लिए बता दे की अगर आप झारखण्ड का निवासी है और आप झारखण्ड होम गार्ड बहाली होने का इंतजार कर रहे है |




Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 तो आप सभी के लिए कभी बड़ी खुसखबरी है क्यो की झारखण्ड में जिलावार होम गार्ड बहाली होने जा रही है तो अगर आप जानना चाहते है की किस किस जिला में बहाली होने जा रही है तो इस आर्टिकल की आप अंत तक पढ़े इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक प्रदान करेंगे।

अगर आप इस बहाली के अंतरगर्त आवेदन करना चाहते है तो आप 18 नवंबर 2025 से लेकर 02 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
आवेदन शुरू होने की तिथि18 नवंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि02 दिसंबर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द जारी किया जायेगा
शारीरिक परीक्षा (PET/PMT)जल्द जारी किया जायेगा
परिणाम घोषणाजल्द जारी किया जायेगा




Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Vacancy Details

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : अगर आप जानना चाहते है की किस जिले में कितना बहाली निकाली गई है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है।

Block NameFemaleMaleTotal
दुमका मुफस्सिल313263
काठीकुण्ड414182
गोपीकान्दर313162
शिकारीपाड़ा434386
रानेश्वर353671
मसलिया333366
जामा222345
जरमुण्डी333467
सरैयाहाट242448
रामगढ़383977
Total331336667




Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Educational Qualification

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रखी गई है —

  • ग्रामीण होम गार्ड (Rural Home Guard) – उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कम से कम 7वीं कक्षा पास की हो।
  • शहरी होम गार्ड (Urban Home Guard) – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10वीं) पास होना अनिवार्य है।

 Age Limit :

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 को निम्नानुसार होनी चाहिए।




श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य वर्ग19 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग19 वर्ष42 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति19 वर्ष45 वर्ष
महिला उम्मीदवारों के लिएनियमानुसार आयु में छूट

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Application Fee

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को निम्नलिखित शुल्क का भुगतान करना होगा।




श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य / OBC₹100/-
SC / ST / महिला₹50/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन माध्यम (Debit/Credit Card या Net Banking)

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Selection Process

झारखंड होम गार्ड भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर किया जाएगा —

  • शारीरिक माप परीक्षण
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • अंतिम मेरिट सूची




शारीरिक मानक (Physical Standards)

मापदंडपुरुषमहिला
ऊँचाई162 सेमी (न्यूनतम)150 सेमी (न्यूनतम)
छाती (केवल पुरुष)79 सेमी (फैलाव के बाद 84 सेमी)
दौड़1.6 किमी 6 मिनट में800 मीटर 5 मिनट में

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Salary

झारखंड होम गार्ड को राज्य सरकार के नियमानुसार वेतन दिया जाएगा। अनुमानित वेतनमान लगभग ₹5200 – ₹20200/- + ग्रेड पे ₹2000/- तक हो सकता है। इसके अलावा उम्मीदवारों को भत्ते (Allowances) और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : आवश्यक दस्तावेज़

ऑनलाइन आवेदन करने के समय उम्मीदवारों को नीचे दिए गए दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे —

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (7वीं / 10वीं मार्कशीट)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी




How to Apply for Jharkhand Home Guard Recruitment 2025?

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • सबसे पहले झारखंड होम गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.jharkhand.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर “Home Guard Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • Apply Online” विकल्प चुनें।
  • मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि भरें।
  • अपने दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • आवेदन सबमिट करने से पहले फॉर्म का पूर्वावलोकन (Preview) जरूर करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।




Jharkhand Home Guard Recruitment 2025 : Important Links

Apply OnlineClick Here
Shorts NoticeClick Here
CCRH Delhi Recruitment 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top