PMKVY Online Registration

PMKVY Online Registration 2022 | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

PMKVY Online Registration

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

PMKVY Online Registration :- Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) के अंतर्गत भारत के सभी बेरोजगार युवाओ को अलग अलग कोर्स में प्रसिक्षण दिया जाता है इसके अंतर्गत सभी बेरोजार युवाओ को अलग अलग तरह का ट्रेनिंग दिया जाता है साथ ही उनको काम भी दिया जाता है इस योजन का मुख्या उद्देश है की बेरोजगार युवाओ को किसी न किसी प्रकार का प्रसिक्षण दे कर रोजगार दे या खुद का स्व रोजगार करे इसलिए यह योजना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है सभी बेरोजगार युवाओ के लिए




PMKVY Online Registration इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा और आप घर बैठे इस योजना में आवेदन कर के इस योजना का लाभ ले सकते है इसमें आवेदन ऑनलाइन करने के बाद आपको कोर्स के हिसाब से जितने भी समय का कोर्स  होगा आपको प्रसिक्षण दिया जायेगा और उसके बाद आप को रोजगार दिया जायेगा या आप खुद का रोजगार कर सकते है |


इन्हें भी देखे :- pm kisan next installment 12th installment date | इस दिन मिलेगा पीएम का अगला क़िस्त

क्या है Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY)

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा 2015 में लागु किया गया था इस योजना का मुख्य उद्देश है की देश में बेरोजगारी को कम करना अगर युवाओ को प्रसिक्षण दे दिया जाये तो युवा या तो खुद का काम कर सकते है या फिर कही नौकरी कर सकते है ऐसे में उनके पास बहुत सारे मौके हो जाते है जिससे की वो कही नौकरी कर सके या खुद का रोजगार कर सके इसलिए इस योजन को प्रधामंत्री के द्वारा लागु किया गया था



इन्हें भी देखे :- Birth Certificate online 2022 | बिहार जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन

PMKVY Online Registration Benefit (लाभ)

PMKVY Online Registration करने का बहुत सारा लाभ आप सभी को हो सकता है मै इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में आपको कुछ जानकारी दे देता हूँ जिस से आपको समझ आ सके की अगर आप इसमें आवेदन करते है तो क्या क्या लाभ आपको मिल सकता है |


  • मुफ्त प्रसिक्षण दिया जायेगा सभी युवाओ को
  • इसका अंतर्गत कोई भी बेरोजगार युवा या युवती आवेदन कर के लाभ ले सकते है
  • इस योजना में कुल 40 तरह के अलग अलग प्रकार के प्रसिक्षण है जिमसे की आप प्रसिक्षण ले सकते  है |
  • इस प्रसिक्षण को पूरा करने के बाद सभी को सर्टिफिकेट भी सरकार के तरफ से दिया जायेगा
  • अगर आप प्रसिक्षण पूरा करते है तो ऐसे में बाद में आपको रोजगार भी दिया जायेगा
  • प्रसिक्षण के बाद आप सभी को प्रोत्साहन राशी भी सरकार के तरफ से दिया जायेगा

इन्हें भी देखे :-  CM Fellowship Yojana 2022 | UP Fellowship Yojana 2022 | UP CM

PMKVY Online Registration Eligbility (योग्यता)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना चाहिये
  • इस योजना में आवेदन कोई भी लोग कर सकते है जो मेट्रिक या इंटर पास है
  • इस योजना का लाभ सिर्फ उन लोगो को ही मिलेगा जो की पढाई छोर चुके है




PMKVY Online Registration Document required

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल number
  • फोटो
  • स्कूल प्रमाण पत्र



इन्हें भी देखे :- Bihar Gopalak Sahayata Yojana 2022 | गौ पलको को मिलेगा हर महीने 800/- रूपये जल्दी देंखे

PMKVY Online apply 2022

PMKVY Online Registration करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने होगा उसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म को ऑनलाइन ही भर कर सबमिट करना है ऐसा करने के बाद आपका सारा जानकारी आपके जिले के PMKVY सेण्टर के पास चला जायेगा उसके बाद आपको कॉल कर के सभी जानकारी और कोर्स के बारे में जानकारी दे दिया जायेगा और कब से आपका कोर्स शुरू होने वाला है वो भी आपको बता दिया जायेगा जिस से आप अपने जिले में जा कर अपना कोर्स पूरा कर सकते है |



PMKVY Center Search

PMKVY सेण्टर को सर्च करने के लिए आपको निचे लिंक मिल जायेगा साथ ही निचे सर्च करने का तरीका भी मै बता देता हूँ जिस से आप आसानी से सर्च कर सकते है |

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए अपना ट्रेनिंग सेंटर खोजने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद find a training centre का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • जहाँ आपको Search By Sector ,Search By Job roles ,Search By Location के माध्यम से अपने ट्रेनिंग सेंटर की खोज कर सकते है



इन्हें भी देखे :Bihar Asha Vacancy 2022 | Bihar panchayat Asha Vacancy 2022

PMKVY Online Registration Important Link

For Online Registration Click Here
Traning Center Search Click Here
Join Telegram Click Here
Birth Certificate online 2022 Click Here
pm kisan 12th installment date Click Here
Official website Click Here




Scroll to Top