WhatsApp Image 2025 10 29 at 11.52.22

SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 103 स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती – योग्यता, सैलरी & आवेदन प्रक्रिया

SBI SCO Recruitment 2025 : भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India – SBI) ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती बैंक के विभिन्न विभागों में कुल 103 पदों के लिए निकाली गई है। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और आपके पास संबंधित योग्यता है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है |




अगर बहाली पहले के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को विस्तार में जरुर पढ़े। इसमें हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक SBI SCO Recruitment 2025 के बारे में प्रदान करेंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा-पूरा ले सकें.

SBI SCO Recruitment 2025 : Overview

Name of Bankस्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
पद का नामSpecialist Cadre Officer (SCO)
कुल पदों की संख्या103
विज्ञापन संख्याCRPD/SCO/2025-26/07
आवेदन प्रारंभ तिथि27 अक्टूबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि17 नवंबर 2025
आवेदन मोडऑनलाइन (Online)
नौकरी का स्थानभारत में कहीं भी (All India)
चयन प्रक्रियाशॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू
Official WebsiteClick Here

SBI SCO Recruitment 2025 : जाने पूरी जानकारी।

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं | हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया में बहाली होने का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहे हैं | तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया द्वारा 103 पदों के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है |



SBI SCO Recruitment 2025 इस बहाली के अंतर्गत कई अलग-अलग पद होने वाली है जिसके लिए अलग-अलग योग्यता भी होने वाले हैं. तो अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो वहां पर 27 अक्टूबर 2025 से लेकर आप 17 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा, जिसकी पूरी जानकारी हम अपने इस आर्टिकल में 2024 के बारे में प्रदान करेंगे।

SBI SCO Recruitment 2025 : Important Date

DateEvent
Official Notification Released Date27 अक्टूबर 2025
Online Application Start Date27 अक्टूबर 2025
Online Application Last Date17 नवंबर 2025
Admit Card Released DateUpdated Soon
Exam DateUpdated Soon




SBI SCO Recruitment 2025 : Vacancy Details

State Bank of India द्वारा निकाली गई बहाली के अंतर्गत कुल 103 पद होने वाली है, जिसके अंतर्गत मुख्य रूप से Zonal Head (Retail), Relationship Manager – ऐसे कई अलग-अलग पद होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

Post NameNumber of Vacancy
Head (Product, Investment & Research)1
Zonal Head (Retail)4
Regional Head7
Relationship Manager – Team Lead19
Investment Specialist (IS)22
Investment Officer (IO)46
Project Development Manager (Business)2
Central Research Team (Support)2
Total Post103




SBI SCO Recruitment 2025 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं इसमें कई अलग-अलग पद होने वाली है जिसके लिए अलग-अलग योग्यता भी रखे गए हैं.

पद का नाम (Post)शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)अनुभव (Post Qualification Work Experience)
Head (Product, Investment & Research)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या परास्नातक (Graduation / Post Graduation)वित्तीय सेवाओं (Financial Services) में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव, जिसमें से 8 वर्ष Wealth Management में होने चाहिए। प्राथमिकता (Preferred): CA / CFP / CFA / NISM सर्टिफिकेट धारक।
Zonal Head (Retail)स्नातक (Graduation) — MBA (Finance) 60% वरीयता प्राप्तबिक्री क्षेत्र (Sales) में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव, जिसमें 5 वर्ष टीम लीडिंग (Team Leadership) का अनुभव शामिल हो। प्राथमिकता (Preferred): CFP / CFA।
Regional Headस्नातक (Graduation) — MBA (60%) वरीयता प्राप्तरिलेशनशिप मैनेजमेंट में कम से कम 12 वर्ष का अनुभव, जिसमें 5 वर्ष टीम लीडर के रूप में कार्य किया हो।
Relationship Manager – Team Leadस्नातक (Graduation) — MBA (60%) वरीयता प्राप्तरिलेशनशिप मैनेजमेंट में 8 वर्ष का अनुभव। टीम लीड (Team Lead) का अनुभव रखने वालों को प्राथमिकता।
Investment Specialist (IS)वित्त (Finance) में PG Degree / Diploma या CA / CFAनिवेश सलाहकार (Investment Advisor) के रूप में कम से कम 6 वर्ष का अनुभव।
Investment Officer (IO)वित्त (Finance) में PG Degree / Diploma या CA / CFAनिवेश सलाहकार (Investment Advisor) के रूप में कम से कम 4 वर्ष का अनुभव।
Project Development Manager (Business)MBA / PGDM किसी मान्यता प्राप्त संस्थान सेबैंकिंग या वेल्थ मैनेजमेंट कंपनियों में 5 वर्ष का अनुभव। प्राथमिकता: सुपरवाइजरी (Supervisory) अनुभव।
Central Research Team (Support)वाणिज्य, वित्त या अर्थशास्त्र (Commerce / Finance / Economics) में Graduationवित्तीय सेवाओं में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव। प्राथमिकता: संबंधित क्षेत्र में Post Graduation




SBI SCO Recruitment 2025 : Age Limit

Post NameAge Limit
Head (Product, Investment & Research)न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष
Zonal Head (Retail) / Regional Headन्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष
Relationship Manager – Team Lead / Investment Specialist (IS)न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष
Investment Officer (IO)न्यूनतम 28 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
Project Development Manager (Business)न्यूनतम 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
Central Research Team (Support)न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष




SBI SCO Recruitment 2025 : Application Fee

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कितना भुगतान करना होगा जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं.

CategoryApplication Fee
SC / ST / PwBDकोई शुल्क नहीं (Nil)
General / OBC / EWS₹750/- + GST + गेटवे चार्जेस
भुगतान का माध्यम (Payment Mode)Online




SBI SCO Recruitment 2025 : Selection Process

चरण (Stage)विवरण (Details)
Shortlisting (शॉर्टलिस्टिंग)उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और अन्य पात्रताओं के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। शॉर्टलिस्टिंग के मानदंड बैंक द्वारा तय किए जाएंगे
Interview (साक्षात्कार)शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 100 अंकों के साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार व्यक्तिगत (Personal), टेलीफोनिक (Telephonic) या वीडियो इंटरव्यू (Video Interview) मोड में हो सकता है। योग्यता अंक (Qualifying Marks) — बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे।
CTC Negotiation (वेतन वार्ता)साक्षात्कार के दौरान या उसके बाद वेतन पैकेज (CTC) पर वार्ता की जाएगी।
Final Merit List (अंतिम मेरिट सूची)अंतिम चयन सूची साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हैं, तो अधिक आयु वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।




SBI SCO Recruitment 2025 : Important Documents

अगर ऑफिस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए सभी दस्तावेज आवेदन करते समय अपने पास रखना होगा। तभी आप आवेदन कर सकते हैं आसानी से।

  • Recent Photo & Signature
  • Brief Resume (PDF)
  • ID Proof (Aadhaar/PAN)
  • Educational Certificates (Marks/ Degree)
  • Experience Certificates
  • Caste Certificate (SC/ST/OBC/EWS)
  • PwBD Certificate (if applicable)




How To Apply Step By Step SBI SCO Recruitment 2025 ?

SBI SCO Recruitment 2025 : अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे बताया गया सभी स्टेप को फॉलो करके आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।

SBI SCO Recruitment 2025

  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपके सामने न्यू रजिस्ट्रेशन का एक विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी को भरकर सबमिट वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने शैक्षणिक योग्यता के जानकारी को भरना होगा।
  • अब आपको अपने स्कैन किए हुए सभी दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद अब आपको फाइनल सबमिट कर देना होगा।
  • जैसे ही फाइनल सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

ऊपर बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके, आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



SBI SCO Recruitment 2025 : Important Link

Apply OnlineClick Here
Official NoticeClick Here
Aadhar Supervisor Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here

Also Read :

Scroll to Top