Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : दिल्ली और हरियाणा में 716 सिपाही जीडी पदों पर भर्ती – पात्रता, तिथियां और जिला-वार कार्यक्रम देखें

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : देशभक्ति से प्रेरित युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। भारतीय प्रादेशिक सेना (Territorial Army) ने 716 Soldier GD (सिपाही सामान्य ड्यूटी) पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह भर्ती दिल्ली और हरियाणा क्षेत्र के विभिन्न जिलों में रैली भर्ती (Rally Bharti) के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी गई पूरी जानकारी पढ़कर आवेदन और तैयारी कर सकते हैं।




अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक तक पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस बहाली के अंतर्गत कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए क्या योग्यता रखा गया है, किस तरह से आवेदन कर सकते हैं, जिसके संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सकें।

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Overview

Name of Organizationभारतीय प्रादेशिक सेना (Territorial Army)
Name of ArticleTerritorial Army Rally TA Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Jobs
Post NameSoldier GD (सिपाही सामान्य ड्यूटी)
कुल पद716 पद
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/रैली भर्ती के माध्यम से
भर्ती का स्थानदिल्ली और हरियाणा के विभिन्न जिले
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा
Official WebsiteClick Here

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : जाने पूरी जानकारी

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप एक नई बहाली का इंतजार काफी लंबे समय से करें तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि  रैली में Soldier General Duty (GD) के 716 पदों पर भर्ती होने जा रही है। और यह पद हरियाणा और दिल्ली दोनों के लोगों के लिए है सिर्फ हरियाणा के पंचकुला और NCT Delhi को छोड़कर दोनों जगह के लोग आवेदन कर सकते हैं। अगर आप 10th पास हैं और कोई भी नौकरी करते हैं या नहीं करते हैं। आप सभी आवेदन कर सकते हैं।



Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
Rally Start Date28 November 2025
Rally End Date10 December 2025
District Wise ScheduleUpdated Soon
Written Exam DateUpdated Soon
Result DateUpdated Soon




District Wise Rally Schedule

District NameDate
Rohtak, Kurukshetra28 November 2025
Jhajjjar, Palwal, Nuh29 November 2025
Sonipat, Ambala01 December 2025
Gurugram, Rewari02 December 2025
Bhiwani, Yamuna Nagar03 December 2025
Charkhi, Dadri, Sirsa04 December 2025
Hisar, Fetehabad05 December 2025
Jind, Karnal06 December 2025
Mahendergarh, Kaithai08 December 2025
Panipat, Faridabad09 December 2025
NCT Delhi10 December 2025




Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Vacancy Details

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Application Fee

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत Offline आवेदन करना चाहते हैं तो किसी भी Category के आवेदक आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है इस बहाली के अंतर्गत आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं.

CategoryApplication Fee
All Category CandidateNill




Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Education Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

Post NameEducation Qualification
Soldier GD10th/Matric pass with 45% aggregate marks and 33% in each subject. For grading system: Minimum D Grade (33-40%) in subjects and overall C2 Grade (equivalent to 45%).




Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Age Limit

इस बहाली के अंतर्गत उम्र सीमा क्या होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं:

AgeLimit
Minimum18 Years
Maximum42 Years

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Physical Test

मापदंडआवश्यक मानक
ऊँचाईन्यूनतम 160 सेमी
वजनऊँचाई के अनुसार
छाती77 सेमी (फैलाव सहित 82 सेमी)
दृष्टि6/6 या 6/9 बिना चश्मे के




Fitness Test

परीक्षामानक
1.6 किमी दौड़5 मिनट 45 सेकंड के अंदर (60 अंक)
पुल-अप्स10 बार (40 अंक)
बैठ-उठआवश्यक मानक
बैलेंस टेस्टपास होना आवश्यक
9 फीट चौड़ी खाई पार करनापास होना आवश्यक

Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Selection Process

अगर आप इस Vacancy के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको किस तरह सेलेक्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • मेडिकल परीक्षा : उम्मीदवार का शरीर पूरी तरह से फिट होना चाहिए।
  • मेडिकल टेस्ट: अगर आप फिजिकल टेस्ट में पास होते हैं तो आपका फिटनेस के लिए मेडिकल टेस्ट होगा।
  • लिखित परीक्षा: अगर आप फिजिकल/मेडिकल पास कर लेते हैं तो आपकी लिखित परीक्षा होगी, जिसमें MCQs आएगें।
  • मेरिट लिस्ट: लिखित परीक्षा के नम्बरों के आधार पर मेरिट बनेगी।अगर आपके नंबर शामे होते है तो जिसकी उम्र ज्यादा होगी, उसे पहले रखा जाएगा।




Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Important Documents

अगर आप इस Vacancy की अंतर्गत Offline आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जिसके पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं.

  • दसवीं के मार्कशीट.
  • आधार कार्ड.
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Photo
  • Signature
  • Other Needed Documents




How To Apply Step By Step Territorial Army Rally TA Recruitment 2025

यह रैली भर्ती है, इसलिए कोई ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा जाएगा। आपको डिस्ट्रिक्स के हिसाव से डायरेक्ट रैली साइट पर रिपोर्ट करनी होगी:

  • सबसे पहले अपने डिस्ट्रिक्ट की डेट चेक करें , जो ऊपर टेबल में दी है या निचे ऑफिसियल PDF से आप चेक कर सकते हैं।
  • फिर अपने जिले (District) के हिसाव से उसी दिन सुबह 2 बजे 105 Inf Bn TA RAJRIF, दिल्ली पर पहुंचें। सुबह 5 बजे के बाद एंट्री बंद हो जाएगी।
  • ऊपर लिस्ट में दिए सभी डॉक्यूमेंट्स ले जाएं। और आपने फिजिकल और मेडिकल टेस्ट दें।
  • फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद आपकी लिखित परीक्षा होगी।
  • अपडेट्स के लिए indianarmy.nic.in या territorialarmy.in को चेक करते रहें।

नोट: रैली में कोई भी मोबाइल/इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स न लाएं। रैली साइट पर फ्रिस्किंग होगी।



Territorial Army Rally TA Recruitment 2025 : Important Links

Official NotificationClick Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here

Also Read : 

Scroll to Top