BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : 542 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Border Roads Organisation (BRO) ने वर्ष 2025 के लिए Vehicle Mechanic और Multi-Skilled Worker (MSW) के कुल 542 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती देशभर के योग्य उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो रक्षा मंत्रालय के तहत काम करने का सपना देखते हैं। उन सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है, जो एक नई बहाली का इंतजार कर रहे थे। इस बहाली के अंतर्गत अगर आप 10वीं या 12वीं या आईटीआई पास है, तो आप इस बहाली के अंतर्गत आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।



इस भर्ती के तहत आवेदन ऑफलाइन मोड में मांगे गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं।

इस आर्टिकल के अंत में हम आप सभी को डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराएंगे, ताकि आप इस आर्टिकल का लाभ पूरा, पूरा ले सके।

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Overview

Name of OrganizationBorder Roads Organisation (BRO)
Name of ArticleBRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025
Type of ArticleLatest Job
Total Post542
Post Name
  • Vehicle Mechanic
  • Multi-Skilled Worker (MSW)
Apply ModeOnline
Application Start Date11 October 2025
Application Last Date24 November 2025
Official WebsiteClick Here

BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : जाने पूरी जानकारी

हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी आवेदकों को हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं हम आप सभी के जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप एक नई बहाली का इंतजार कर रहे थे तो आप सभी के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि  बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा 542 के लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया गया है। इस बहाली के अंतर्गत अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो केवल आप 12th पास है, तो आप आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने के लिए आप सभी आवेदकों को ऑफलाइन प्रक्रिया अपनाना होगा।



BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Important Date

EventDate
अधिसूचना जारीOctober 2025
आवेदन प्रारंभ11 October 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 November  2025
दूरस्थ क्षेत्रों के लिए अंतिम तिथिजल्द घोषित की जाएगी
परीक्षा तिथिजल्द घोषित की जाएगी




BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Vacancy Details

Post NameNo. of Vacancy
Vehicle Mechanic324 पद
MSW (Painter)13 पद
Multi-Skilled Worker205 पद
कुल542 पद




BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Educational Qualification

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो किस पद के लिए क्या योग्यता होने वाली है, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

Post NameQualification
Vehicle Mechanic
  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (Matric) उत्तीर्ण की हो।
  • इसके साथ ही उम्मीदवार के पास Motor Mechanic / Vehicle Repair में ITI ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • वाहन मरम्मत, सर्विसिंग और टेस्टिंग का व्यावहारिक अनुभव वरीयता दी जाएगी।
Multi-Skilled Worker
  • उम्मीदवार ने 10वीं पास या समकक्ष योग्यता प्राप्त की हो।
  • संबंधित ट्रेड (Cook / Mason / Mess Waiter आदि) में ITI या प्रमाणित प्रशिक्षण प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।




BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Age Limit

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
Vehicle Mechanic18 वर्ष27 वर्ष
Multi-Skilled Worker (MSW)18 वर्ष25 वर्ष




BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Application Fee

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको कितना आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा, जिसकी पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

CategoryApplication Fee
सामान्य (General) / OBC / EWS₹50/- (पोस्टल ऑर्डर या डिमांड ड्राफ्ट के रूप में)
SC / ST / PwDशुल्क मुक्त (No Fee)




BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Important Documents

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपके पास क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है, जिसकी संपूर्ण जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो (2-3 हाल की)
  • फीस रसीद (IPO/MO)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10th + ITI)
  • जन्मतिथि प्रमाण (10th सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS यदि लागू)
  • ESM डिस्चार्ज सर्टिफिकेट (यदि लागू)
  • PwD सर्टिफिकेट (यदि लागू)
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट




 How To Apply Offline Step By BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025

अगर आप इस बहाली के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

  • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा जो कि कुछ इस प्रकार से है
  • होम पेज पर जाने के बाद अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद अब इस फॉर्म को प्रिंट आउट करवा लेना है।
  • उसको अपने व्यक्तिगत जानकारी को फॉर्म में सही-सही भरना होगा।
  • अब आपको अपना योग्यता के सभी दस्तावेज को फोटो कॉपी करवा कर, आपको फॉर्म के साथ अटैच कर देना होगा।
  • अब आपको अपना आवेदन फार्म को एक लिफाफे में पैक कर लेना होगा।
  • इसके बाद नीचे बताए गए पते पर आपको आवेदन फार्म को भेज देना है।

Commandant,
GREF Centre,
Dighi Camp, Pune,
Maharashtra-411015।

आपका आवेदन 24 नवंबर 2025 तक पहुंचना चाहिए। देरी से पहुंचने पर रद्द हो जाएगा।



BRO MSW and Vehicle Mechanic Recruitment 2025 : Important Links

Form DownloadClick Here
Official NotificationClick Here
Aadhar Supervisor Vacancy 2025Click Here
Official WebsiteClick Here



Also Read : 

Scroll to Top