How to Link Aadhar with Mobile Number Online

How to Link Aadhar with Mobile Number Online | aadhar card mobile number Link online 2022 | अब घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे

How to Link Aadhar with Mobile Number Online

aadhar card mobile number Link online 2022

अब घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करे

How to Link Aadhar with Mobile Number Online :- बहुते सारे लोग है जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है किसी भी कारण से उन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं करवाया है ऐसे में आज मै आपको जानकारी देने वाला हूँ की आप घर बैठे कैसे आपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है

किसी भी कारण से आप आधार सेण्टर नहीं जाना चाहते है या फिर कोई ऐसे है जो आधार सेण्टर जाने में असमर्थ है तो आप कैसे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे लिंक करवा सकते है बिना सेण्टर गए और इसमें आपको कोई भी ज्यादा खर्च करने की जरुरत नहीं है सर जो सरकार के द्वारा निर्धारित राशी है वही आपको खर्च करना होगा




How to Link Aadhar with Mobile Number Online इसके बारे में मै आपको पूरी जानकारी के साथ बताने वाला हूँ साथ ही इसके लिए आपको ऑनलाइन करना होगा तो ऑनलाइन करने का लिंक भी आपको इसी पोस्ट में मिल जायेगा तो इस पोस्ट को आप पूरा जरुर देखे अगर आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना होता है तो ऐसे में आपको आधार सेण्टर जाना होता था पर यह प्रक्रिया आपके घर पर ही होगी आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी


इन्हें भी देखे :- Aadhar Center Operator ID | अब ऐसे मिलेगा आधार सेण्टर

How to Link Aadhar with Mobile Number Online

सरकार के द्वारा आधार की बहुत सारी सर्विसेज ऑनलाइन ही उपलब्ध करवा दिया गया है पर अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो ऐसे में आप इसको घर बैठे नहीं करवा सकते थे पर अभी इसके लिए भी एक नया प्रक्रिया लागु कर दिया गया है | आधार कार्ड में बहुत सारी चीजो में बदलाव आप अपने माध्यम से कर सकते है

जैसे की अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो ऐसे में आप घर बैठे ही अपना नाम,पता,जन्म तिथि और ने बदलाव कर सकते है 




बहुत सारे ऐसे बदलाव है जो की आपको सिर्फ आधार सेण्टर के माध्यम से ही करना होता है तो इसके लिए आपको आधार सेण्टर जाना ही होता है पर अब एक नया सर्विस निकाल दिया गया है doorstep जिस से अब आधार सेण्टर वाले काम घर पर ही होगा इसके बारे में मै और भी थोरा जानकारी देने वाला हूँ निचे तो आप पोस्ट पूरा जरुर देखे |


इन्हें भी देखे :- Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2022 | Bihar Parichari Vacancy 2022

Aadhar card mobile number link with aadhar Center

How to Link Aadhar with Mobile Number Online :- अगर अभी आप आधार सेण्टर के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहते है तो ऐसे में आप को आधार सेण्टर जाना होगा साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर ले कर जाना होगा आधार सेण्टर आपके आस पास में ही होता है जैसे की कोई सरकारी अस्पताल या बैंक में ये सुवधा आपको मिल जायेगा



वहां पर जाने के बाद आपका फिंगर प्रिंट के माध्यम से सत्यापन करवाया जायेगा और कुछ चार्ज लिया जायेगा और आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जायेगा जो की सिर्फ 50 रूपए का चार्ज आपसे लिया जायेगा तो इस तरह से आप आधार सेण्टर के माध्यम से अपना आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवा सकते है |



How to Link Aadhar with Mobile Number Online घर बैठे

How to Link Aadhar With Mobile Number Online घर बैठे करने के लिए एक नया प्रक्रिया लगु किया गया है इसके लिए आप घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते है और आपके घर पर एजेंट आ कर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर देंगे | इस सर्विस को बोला जाता है doorstep सर्विस जो की इंडियन पोस्ट ऑफिसके तरफ से ये सर्विस लागु किया गया है और इस सर्विस के माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करेंगे जिसका की लिंक आपको निचे मिल जायेगा और आवेदन करने के बाद आपके घर पर एजेंट आएंगे और आपका आधार में मोबाइल नंबर लिंक कर देंगे



इन्हें भी देखे :- Voter card Aadhar Link online 2022 | वोटर कार्ड आधार लिंक ऐसे करे घर बैठे

How to Link Aadhar with Mobile Number Online Process

How to Link Aadhar with Mobile Number Online घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए निचे दिए गए प्रक्रिया से आपको लिंक करना होगा

  • निचे दिए गए Aadhar Card Mobile Number Link वाले click Here पर क्लिक करना होगा
  • उसके बाद एक नया वेबसाइट ओपन होगा जिसमे एक फॉर्म आपको मिलेगा
  • उस फॉर्म में कुछ जानकारी आपको भरना होगा
  • फॉर्म में आपको अपना नाम पता और मोबाइल नंबर भरना होगा
  • इन सभी चीजो के भरने के बाद आपको आपका पोस्ट ऑफिस चुनना होगा
  • आपके नजदीकी जो भी पोस्ट ऑफिस है वो चुनना है
  • फिर आपको उस फॉर्म को फाइनल सबमिट करना होगा
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जमा हो जायेगा





इन्हें भी देखे :- Pm Awas Yojana Gramin List 2022 | प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लिस्ट 2022

फॉर्म भरने के बाद की प्रक्रिया

फॉर्म भरने के बाद आपके आधा कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए request आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सबमिट हो जायेगा उसके बाद आपको पोस्ट ऑफिस एजेंट के माध्यम से कॉल किया जायेगा और आपका पता पूछा जायेगा पता पूछने के बाद आपके घर पर एजेंट आएंगे और और आने के बाद आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर दिया जायेगा ऐसे में आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है ये सब प्रक्रिय आपके घर पर ही कर दिया जायेगा आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है ये सब doorstep सर्विस में शामिल है


How to Link Aadhar with Mobile Number Online Important Link

Link Aadhar with mobile number Click Here
Aadhar center kaise khole Click Here
Bihar Karyalay Parichari Vacancy 2022 Click Here
Aadhar Center Operator ID Click Here
Voter card Aadhar Link online 2022 Click Here
Official Website Click Here



Scroll to Top